झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के सरिया में वाराणसी रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को इमरजेंसी में रोका, ट्रेन के ऊपरी हिस्से से निकली थी चिंगारी - Malfuntion in Vande Bharat Express - MALFUNTION IN VANDE BHARAT EXPRESS

Vande Bharat Express train stopped in emergency at Sariya. गिरिडीह के सरिया में वाराणसी रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को इमरजेंसी में रोका गया. ट्रेन के पेंटो से चिंगारी निकलने के कारण गाड़ी ठीक होने तक हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी का माहौल रहा.

Spark from Varanasi Ranchi Vande Bharat Express train at Sariya in Giridih
गिरिडीह के सरिया में वंदे भारत एक्सप्रेस से चिंगारी निकलने पर इमरजेंसी में रेल को रोका गया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 8:54 AM IST

गिरिडीहः वाराणसी रांची वंदे भारत ट्रेन के पेंटो से चिंगारी निकलने का मामला सामने आया है. इससे यात्रियों में कुछ पल के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. जिला के सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकार ट्रेन को रोका गया. ट्रेन के रुकते ही यात्री प्लेटफार्म में उतर गए. बाद में गड़बड़ी को दुरूस्त कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर वाराणसी रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया. इसी बीच रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेलगाड़ी में आई खराबी को ठीक किया. इस बीच 15 मिनट तक ट्रेन यहीं पर रुकी रही. चिंगारी निकलना बंद होने पर ट्रेन को गोमो स्टेशन भेजा गया, जहां टेक्नीशियन के द्वारा जांच कराने की बात कही गई.

रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसएन भट्टाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी रांची वंदे भारत के पेंटो में चिंगारी निकल रही थी और कुछ विस्फोट होने की आवाजें सुनाई पड़ रही थी. इसकी जानकारी होने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को हजारीबाग रोड स्टेशन में रोका. यह घटना सोमवार रात्रि साढ़े आठ बजे की है. इसके बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर गड़बड़ी को ठीक किया और लगभग पौने नौ बजे ट्रेन को रवाना किया गया.

इस संबंध में रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसएन भट्टाचार्य ने कहा है कि गड़बड़ी को तत्काल ठीक करके ट्रेन को गोमो भेजा गया है. वहां टेक्नीशियन से गड़बड़ी की जांच कराकर दुरूस्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पेंटो ट्रेन का ऊपरी हिस्सा है, जो बिजली का हाई टेंशन तार के संपर्क में आता है और फिर उससे ट्रेन का परिचालन होता है. उसी पेंटो से चिंगारी निकल रही थी.

इसे भी पढ़ें- रेल मंत्रालय ने तय किया रांची बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट, जानिए किन-किन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव

इसे भी पढ़ें- ये तो शर्मनाक है!160 की स्पीड से दौड़ रही वंदे भारत पर फिर पथराव, खिड़कियों के शीशे टूटे, यात्री सहमे

इसे भी पढ़े- हरियाणा के सोनीपत में हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, फ्रंट हिस्सा हुआ डैमेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details