गिरिडीहः वाराणसी रांची वंदे भारत ट्रेन के पेंटो से चिंगारी निकलने का मामला सामने आया है. इससे यात्रियों में कुछ पल के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. जिला के सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकार ट्रेन को रोका गया. ट्रेन के रुकते ही यात्री प्लेटफार्म में उतर गए. बाद में गड़बड़ी को दुरूस्त कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर वाराणसी रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया. इसी बीच रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेलगाड़ी में आई खराबी को ठीक किया. इस बीच 15 मिनट तक ट्रेन यहीं पर रुकी रही. चिंगारी निकलना बंद होने पर ट्रेन को गोमो स्टेशन भेजा गया, जहां टेक्नीशियन के द्वारा जांच कराने की बात कही गई.
रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसएन भट्टाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी रांची वंदे भारत के पेंटो में चिंगारी निकल रही थी और कुछ विस्फोट होने की आवाजें सुनाई पड़ रही थी. इसकी जानकारी होने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को हजारीबाग रोड स्टेशन में रोका. यह घटना सोमवार रात्रि साढ़े आठ बजे की है. इसके बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर गड़बड़ी को ठीक किया और लगभग पौने नौ बजे ट्रेन को रवाना किया गया.