लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (SP UP President Naresh Uttam Patel) मंगलवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya ) से मिलने उनके आवास पहुंचे. दोनों प्रमुख नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई. राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की बढ़ रही दिक्कतों के बीच सपा प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने राजा भैया से समर्थन मांगा है.
साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश की बढ़ रही चुनौतियों को देखते हुए समाजवादी पार्टी और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Loktantrik) के बीच गठबंधन पर भी बातचीत हुई है. सूत्रों का दावा है कि समाजवादी पार्टी के साथ जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह गठबंधन करने पर भी सहमत हो रहे हैं. नरेश उत्तम पटेल ने अपने फोन से राजा भैया की बातचीत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी कराई है.
सूत्रों का दावा है कि दोनों लोगों के बीच फोन पर भी सकारात्मक बातचीत हुई है समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत के बीच जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के साथ भी गठबंधन कर सकती है और उन्हें पांच सीट देने पर विचार कर रही है. इससे पहले समाजवादी पार्टी अपने राज्यसभा के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन को जीतने के लिए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह से समर्थन मांगा है, ताकि उनका तीसरा उम्मीदवार लोकसभा चुनाव जीत सके.