छपरा: बिहार के छपरा में एसपी ने एक बार फिर दो थाना प्रभारी समेत तीन लोगों पर कारवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर किया है. वहीं उनकी जगह नए पुलिस अधिकारियों को थाने की कमान सौंपी गई है. अवैध बालू माफियाओं को संरक्षण देने के मामले में सारण एसपी कुमार आशीष ये कार्रवाई की है.
तीन पुलिस अधिकारी लाइन हाजिर: दिघवारा थाना क्षेत्र में अवैध बालू माफियाओं के साथ सांठगांठ करने और दलाल के जरिए अवैध बालू ट्रक को पास कराए जाने की शिकायत पर जांच की गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर की जांच में आरोप सही पाए गए. जांच रिपोर्ट के आधार पर, दिघवारा थाना के थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार और राजू कुमार सिंह को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया.
पुलिस अधिकारियों से मांगी गई सफाई:तीनों पुलिस अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. इसके अतिरिक्त डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार को भी हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया. उनकी जगह साइबर थाना में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार को डोरीगंज थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नए थानाध्यक्ष की हुई पोस्टिंग: वहीं दिघवारा थाना में भी नए थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की गई है. जहां पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह को कमान सौंपी गई है. सारण एसपी ने स्पष्ट किया कि उनकी जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत अवैध कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा.
"हम जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत अवैध कार्य को रोकने का काम लगातार कर रहे हैं. जिसके अनुसार अवैध कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है."-कुमार आशीष, एसपी, सारण
इस थाने के दारोगा से लेकर चौकीदार तक सस्पेंड: गौरतलब हो की भ्रष्टाचार के मामले में सारण एसपी कुमार आशीष ने एक बार फिर यह कारवाई की है. इसके पहले सारण के एसपी ने डोरीगंज थाना के सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों का एक साथ तबादला और लाइन हाजिर कर दिया था. इसकी वजह इन सभी पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बालू माफियाओं से साठगांठ का आरोप था, जिसकी पुष्टि भी हुई थी.
पढ़ें-गया SSP ने दारोगा की निकाल दी हेकड़ी..मुकेश सहनी को अपशब्द बोलने पर लाइन हाजिर - Gaya Abusive Inspector - GAYA ABUSIVE INSPECTOR