गौरेला पेंड्रा मरवाही :गौरेला पेंड्रा मरवाही की एसपी भावना गुप्ता यातायात जागरुकता अभियान चला रही हैं.इसी के तहत वो खुद आज स्कूटी पर सवार होकर पेंड्रा महाविद्यालय पहुंची.जहां पर उन्होंने जरुरी कागजात और हेलमेट के बिना वाहन चला रहे लोगों का चालान काटा.साथ ही साथ कॉलेज के पास घूम रहे मनचलों की क्लास ली.
कॉलेज में छापामार कार्रवाई :एसपी ने कॉलेज में मौजूद छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं अपराध की जानकारी दी.साथ ही साथ साइबर अपराध के बारे में समझाया. इसके बाद सहकारी बैंक चौक और दुर्गा चौक पहुंचकर वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई की. आपको बता दें कि जीपीएम में यातायात जागरूकता को लेकर बाइक रैली निकाली गई थी.इस रैली में एसपी मैडम खुद ही स्कूटी पर सवार होकर आईं थी. इस दौरान एसपी मैडम पेंड्रा के डॉ भवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पहुंची जहां मौजूद मनचले युवकों को धरदबोचा. एसपी ने मौके पर मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर हुड़दंग करने वाले लड़कों की गाड़ियां जब्त करके चालानी कार्रवाई की.इस दौरान एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि महाविद्यालय के पास किसी भी तरह की लुकबाजी नहीं चलेगी.
छात्राओं का पूछा हाल : SPने महाविद्यालय परिसर में घूमकर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं से उनका हाल-चाल जाना और पूछा कि महाविद्यालय में आते जाते कोई असहज स्थिति तो नहीं होती. साथ ही ऐसी कोई आपात स्थिति होने पर समाधान एप सहित पुलिस की अभिव्यक्ति एप के विषय में भी जानकारी दी .इस दौरान एसपी ने छात्राओं को मोबाइल में एप डाउनलोड करवाने के साथ जीपीएम पुलिस का समाधान नम्बर भी नोट करवाया.
एसपी मैडम ने हमारी ही सुरक्षा को लेकर बात कही है.साथ ही हमारे कॉलेज में सबसे बड़ी समस्या नॉन स्टूडेंट्स के आने की है.यहां कोई भी कभी भी आ जा सकता है.ज्यादातर वो लोग होते हैं जो कॉलेज स्टूडेंट्स नहीं हैं. साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन करना हमारा कर्तव्य है - नंदिनी राठौर,छात्रा