संभल: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सपा और भाजपा प्रत्याशियों के दो समर्थकों के बीच दो लाख तीस हजार रुपये की शर्त लगी है. इसके लिए दोनों ने 10 रुपये के स्टांप पर शर्त लिख दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दो लोगों में लग गई 2 लाख तीस हजार की शर्त (वीडियो क्रेडिट: ETV Bharat) दरअसल, बदायूं लोकसभा सीट से भाजपा ने दुर्विजय सिंह शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं, समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके लिए बीते 7 मई को तीसरे चरण में मतदान हो चुका है. ऐसे में दोनों ही दलों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. दो दोस्तों में लग गई 2 लाख तीस हजार की शर्त, स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat) इन्हीं, दावों के बीच बदायूं लोकसभा सीट पर हार जीत को लेकर एक अनोखी शर्त लगी है. यह शर्त दो दोस्तों के बीच लगी है. दोनों ही दोस्तों ने सपा और भाजपा प्रत्याशियों की हार जीत लेकर यह शर्त लगाई है.
इसके लिए दोनों ने बकायदा 10 रुपये के शपथ पत्र पर यह शर्त लिख दी है. जहां भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थन में विजेंद्र यादव, तो वहीं, सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के पक्ष में नीरेश ने शर्त लगाई है. यह शर्त दो लाख तीस हजार रुपये की है. दोनों ही दोस्त संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके के गांव पतेई नासिर के रहने वाले है.
बताया जा रहा है इस शर्त में एक और बात रखी गई है कि अगर चुनाव में जीतने वाला प्रत्याशी 5000 या उससे कम वोटो से चुनाव जीता है, तो उनका अनुबंध खुद ही निरस्त हो जाएगा. हालांकि, दोनों के बीच यह अनुबंध अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि इससे पहले बदायूं लोकसभा सीट को लेकर दो अधिवक्ताओं के बीच 10 रुपये के शपथ पत्र पर दो-दो लाख रुपए की शर्त रखी गई थी.
ये भी पढ़ें:महोबा में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा- पाक का समर्थन करने वाले पाकिस्तान जाकर मांगे भीख - UP LIVE UPDATE
ये भी पढ़ें:केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर सियासी वार, कहा- राहुल गांधी और अखिलेश यादव का भविष्य अब अंधकार में है - LOK SABHA ELECTION
ये भी पढ़ें:बदायूं में मतदान से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने अखिलेश यादव पर किया ऐसा कमेंट - Badaun Lok Sabha election