झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केरल की रहने वाली पलामू एसपी कर रहीं छठ, खुद तैयार किया खरना का प्रसाद - CHHATH FESTIVAL CELEBRATE IN PALAMU

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन अपने आवास में छठ व्रत कर रही हैं. वे केरल की रहने वाली हैं लेकिन छठ मइया पर अपार श्रद्धा है.

sp-rishma-rameshan-prepared-chhath-kharna-palamu
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन खरना बनाते हुए (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2024, 7:05 PM IST

पलामू: जिला पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन छठ व्रत कर रही हैं. पलामू एसपी का यह लगातार तीसरे साथ छठ व्रत कर रही हैं. रीष्मा रमेशन केरल की रहने वाली हैं लेकिन छठ मइया में उनकी इतनी आस्था है कि वे लगातार तीसरे साथ छठ व्रत कर रही हैं. उनके पति अंजनी अंजन भी आईपीएस अधिकारी हैं जो एसीबी एसपी के पद पर तैनात हैं.

जानकारी देते हुए संवादाता नीरज कुमार (ईटीवी भारत)

बुधवार को आस्था का महापर्व छठ का खरना पूजा है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन खुद से खरना का प्रसाद तैयार किया. रीष्मा रमेशन पहली बार पलामू स्थित आवास से छठ कर रही हैं. इससे पहले वह लातेहार से छठ करती थीं. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में एसपी रमेशन ने छठ को लेकर कई जानकारी दी एवं बातचीत की है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि जब केरल में रहती थीं तो उन्हें छठ के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी. शादी के बाद झारखंड कैडर ट्रांसफर हुआ. जिसके बाद छठ के बारे मे सुना. छठ को देखा तो काफी अच्छा लगा, दूसरे को छठ करता हुआ देख उनके मन में भी छठ करने की इच्छा हुई उसके बाद में लगातार तीसरी बार छठ व्रत कर रही हैं.

एसपी रीष्मा रमेशन बताती हैं कि उन्हें प्रोफेशनली और पारिवारिक तौर पर छठ को लेकर काफी सपोर्ट मिलता है. जिस कारण सभी तरह का सामंजस्य बिठाने में आसानी होती है और छठ व्रत को सफलतापूर्वक कर पाती हैं. दक्षिण एवं उत्तर भारत के मिलन के बारे में सवाल पूछने पर एसपी बताती है कि काफी अच्छा लगता है. ओणम के लिए भी सभी का सहयोग मिलता है और छठ के लिए भी सभी का सहयोग मिलता है.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के पति आईपीएस अधिकारी अंजनी अंजन बताते हैं कि तीन वर्ष पहले जब वो लातेहार एसपी थे तो उस समय से छठ की शुरुआत हुई थी. छठ झारखंड, बिहार और यूपी का सांस्कृतिक एवं आस्था का पर्व है. इसे वे पूरे परिवार विधि विधान से मनाते हैं. वे बताते हैं कि रीष्मा केरला की रहने वाली है, ओणम भी उत्साह के साथ मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details