कन्नौज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे. अखिलेश यादव ने फकीरे पुरवा गांव से पीडीए चौपाल (PDA Chaupal in Kannauj) की शुरुआत की. चौपाल के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने कन्नौज के विकास को बर्बाद कर दिया. सरकार महंगाई बेरोजगारी पर बात नहीं करती है. देश के भाईचारे को तोड़ रही है.
यहां पत्रकारों ने अखिलेश यादव से पूछा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जाकर ममता बनर्जी को मनाना चाहिए. बिहार में नितीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की संभावना के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि नितीश कुमार कही नहीं जाएंगे. यूपी में गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जीत के आधार पर गठबंधन होगा. रोजगार पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के नौजवान नौकरी के लिए इजरायल जा रहे है. यूपी में वह भूख से मरेंगे और इजरायल में बम से मरेंगे.
कन्नौज में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश की खुशहाली के लिए देश की तरक्की के लिए और देश के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी के लोग हमेशा जनता के साथ हैं. जब भी समाजवादियों को मौका मिला, चाहे नेताजी हों या हम हों. समाजवादी नेताओं ने देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम किया. चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर हो, चाहे शिक्षा क्षेत्र हो. कन्नौआदर्श जिला बने और अपना खोया हुआ इतिहास कैसे बनाएं, उसा दिशा में समाजवादी पार्टी की सरकार में इस जिले के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे.
उन्होंने कहा कि आज जिस गांव में गया, उस गांव में कभी पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे कलाम साहब आए थे. उन्होंने सौर ऊर्जा से गांव को बिजली देने का जो इंतजाम किया था. बिजली मिल रही थी. आज बिजली मिलना बंद हो गई और इस सरकार ने उसे कारखाने को चलाया भी नहीं. यहां उमर्दा में पराग का एक मिल्क प्लांट लगाया था. इस काऊ मिल्क प्लांट से गाय के दूध के उत्पादन से पशु पालकों को फायदा होता था. वह मिल्क प्लांट भी बंद कर दिया. जिस इंजीनियरिंग कॉलेज में हम लोग हैं. यहां टीचिंग स्टाफ और आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं.