उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

CM Yogi पर भड़के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क, बोले- यूपी में 62 से 33 पर आ गई भाजपा, फिर भी मुसलमानों को परेशान कर रही सरकार - SP MP Zia ur Rehman Burqe

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 3:34 PM IST

मुहर्रम 2024 पर पेड़ और तार न काटने के सीएम के आदेश को सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने हठधर्मी बताया. कहा कि इस तरह की बातों से यूपी में बीजेपी 62 से 33 सीट पर आ गई. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में यूपी में सपा की सरकार बनेगी फिर मुसलमानों को कोई परेशान नहीं करेगा.

Etv Bharat
संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

संभल: उत्तर प्रदेश सरकार के मुहर्रम पर पेड़ और तार न काटने के आदेश पर संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के त्योहार में जानबूझकर अड़चन डाली जा रही है. ताजिएदारों से जबरन छोटे ताजिए निकालने का स्टेटमेंट लिखवाया गया है.

इन बातों से बीजेपी उत्तर प्रदेश में 62 से 33 सीट पर आ गई. अपनी इन्हीं बातों से भाजपा अयोध्या ही नहीं बद्रीनाथ भी हार गई. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यूपी में सपा की सरकार आएगी, फिर मुसलमानों को कोई परेशानी नहीं होगी.

संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने मीडिया से की बात. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पहले 20-25 से 55 फीट के ताजिए निकलते थे. उनकी यह परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है. ऐसे में मुसलमान कोई नई परंपरा शुरू नहीं कर रहा. मगर मुसलमानों के त्योहार में अड़चन डाली जा रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें इतना वक्त भी नहीं दिया कि वे कोर्ट जा पाते. वहां अपनी बात रख पाते. एसपी सांसद ने कहा कि सरकार और प्रशासन को समन्वय बनाना चाहिए था. मगर ताजिएदारों से छोटे ताजिए निकालने को जबरन लिखवाया गया.

अलम मुहर्रम पर पेड़ और तार न काटने के सीएम के आदेश को सांसद ने हठधर्मी बताया. कहा कि इस तरह की बातों से यूपी में बीजेपी 62 से 33 सीट पर आ गई. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में यूपी में सपा की सरकार बनेगी फिर मुसलमानों को कोई परेशान नहीं करेगा.

उनकी सरकार में सभी धर्मों का सम्मान होगा. सपा सांसद ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा है. कहा है कि सरकार अपने इस आदेश पर पुनः विचार करें. हालांकि पेड़ एवं तार के आदेश को उन्होंने संसद में उठाने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ेंः'संगठन सरकार से बड़ा...' केशव मौर्य के इस बयान के क्या है मायने; क्या भाजपा में हो रही सीएम योगी की खिलाफत

ABOUT THE AUTHOR

...view details