चंदौली : समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने शनिवार को चंदौली की नवीन मंडी समिति में अफसरों के साथ बैठककर धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि एक नवंबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन अभी तक केंद्रों पर किसानों से धान की खरीद नहीं हुई है, वहीं सीएम योगी के 'जहां दिखे सपाई वहां बेटियां घबराई' वाले बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी गलती से भाजपाई की जगह सपाई बोल गए.
उन्होंने कहा कि भाजपाई को देखकर भाग जाती हैं लड़कियां. उन्होंने कहा कि भाजपा के ऐसे नेताओं के कारण समाज में डर का माहौल बना हुआ है. सांसद वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि मनरेगा के तहत चंदौली में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों में घोटाला हुआ है. उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा है. दिशा की बैठक में भी सवाल उठाते हुए डीएम को ब्लॉक स्तरीय कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए थे, बावजूद जिला स्तर पर जांच की कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है. उन्हें पत्र भेजकर रिमाइंडर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जवाब नहीं मिलने पर इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे.