उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के बयान पर सपा सांसद का पलटवार, बोले- 'गलती से भाजपाई की जगह सपाई बोल गए' - CHANDAULI NEWS

CHANDAULI NEWS : सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की.

चंदौली में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह
चंदौली में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 10:26 PM IST

चंदौली : समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने शनिवार को चंदौली की नवीन मंडी समिति में अफसरों के साथ बैठककर धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि एक नवंबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन अभी तक केंद्रों पर किसानों से धान की खरीद नहीं हुई है, वहीं सीएम योगी के 'जहां दिखे सपाई वहां बेटियां घबराई' वाले बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी गलती से भाजपाई की जगह सपाई बोल गए.

उन्होंने कहा कि भाजपाई को देखकर भाग जाती हैं लड़कियां. उन्होंने कहा कि भाजपा के ऐसे नेताओं के कारण समाज में डर का माहौल बना हुआ है. सांसद वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि मनरेगा के तहत चंदौली में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों में घोटाला हुआ है. उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा है. दिशा की बैठक में भी सवाल उठाते हुए डीएम को ब्लॉक स्तरीय कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए थे, बावजूद जिला स्तर पर जांच की कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है. उन्हें पत्र भेजकर रिमाइंडर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जवाब नहीं मिलने पर इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे.


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्रति हेक्टेयर में 56 कुंतल धान खरीद के मानक पर भी किसानों में भ्रम की स्थिति है, क्योंकि इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिले हैं. रबी सीजन में गेहूं की बुआई की तैयारी करते हुए डीएपी खाद की कमी पर उन्होंने अफसरों को चेतावनी दी कि गेहूं बुआई से पहले सभी सरकारी गोदामों में इफको डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि जिले से खाद की तस्करी कर बिहार में आपूर्ति होने की शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर किसी और ब्रांड का खाद सरकारी गोदामों में भेजा गया तो उसकी भी जांच होगी. साथ ही जिले में निर्मित रैक पॉइंट पर खाद की उपलब्धता को लेकर भी रेल मंत्री से चर्चा कर इसके समुचित हल निकालने की चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें : 'बबुआ' अभी बालिग नहीं हुआ; मुलायम की पार्टी को बेटे ने रख दिया कांग्रेस के पास गिरवी, करहल और सीसामऊ में सपा पर बरसे सीएम योगी

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- सपा और कांग्रेस में तलाक, खटाखट बोलने वाले हो जाएंगे सफाचट

ABOUT THE AUTHOR

...view details