उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक के बिगड़े बोल; ठंड में महाकुंभ में डुबकी लगाकर आदमी मरेगा क्या? बोले- मैं मुस्लिमों को संगम में लेकर जाऊंगा - SP MLAS HATE SPEECH ON MAHAKUMBH

ये हुकूमत जालिम है, सूरदास ऑपरेशन कर रहे हैं आंख का फूटना तय है बच जाए तो अल्लाह की मेहरबानी- ओमप्रकाश सिंह

Etv Bharat
मीडिया से बातचीत करते सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 5:59 PM IST

गाजीपुर: एक तरफ महाकुंभ में आने के लिए देश ही नहीं पूरे विश्व के लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर रोक लगाने के बयान भी लगातार आ रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के जमानिया विधायक और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि, मुसलमान चाहे तो मैं लेकर उन्हें कुंभ चलूंगा, मां सब की होती है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि कुंभ में नहाकर आदमी मरेगा क्योंकि वहां कुंभ का पानी खराब है व्यवस्था भी खराब है. पैसा लूटा जा रहा है और ये जालिमों की हुकूमत है.

दरअसल गाजीपुर जिले में रविवार को जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने आए गाजीपुर के जमानिया से सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह बैठक में शामिल होने के लिए आए हुए थे. बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में बैठक पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में जिसकी हुकूमत है इसका ना कोई अपना है और ना सपना है, क्योंकि जिला योजना का परिव्यय तय नहीं है तो समीक्षा किस बात की हो रही है. ये सरकार सिर्फ जुल्म करने का काम कर रही है.

सपा विधायक ने महाकुंभ के इंतजामों पर तंज कसते हुए कहा कि, इतनी ठंड पड़ रही है कुंभ नहाकर आदमी मरेगा क्योंकि वहां का पानी भी खराब है और व्यवस्था भी खराब. कुंभ के आयोजन के नाम पर पैसा लूटा जा रहा है कुल मिलाकर ये हुकूमत जालिम है.

वहीं कुंभ में मुसलमान के एंट्री पर बैन लगाने के सवाल पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है मुसलमान यदि चाहेगा तो मैं उसे लेकर जाऊंगा नहाने, क्योंकि गंगा तो सबकी है, गंगा मां है और वह सब की मां है.

ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि, बीजेपी सरकारों को उत्तर प्रदेश की जनता जान गई है क्योंकि उनकी हुकुमत फासिस्ट सरकार की तरह है. इस दौरान संभल पर बोलते हुए कहा ये सरकार सिर्फ खोदा-खादी वाली सरकार है ये लोग घर बसाने वाले नहीं बल्कि घर उजाड़ने वाले लोग हैं. सूरदास ऑपरेशन कर रहे हैं आंख का फूटना तय है बच जाए तो अल्लाह की मेहरबानी.

यह भी पढ़ें :प्रयागराज महाकुंभ; श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएंगी 40 इलेक्ट्रिक बसें, अलग-अलग रूटों पर दौड़ेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details