उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माता प्रसाद पांडेय का भाजपा पर निशाना, बोले- BJP सुरंग खोजेगी, बेरोजगारी नहीं - FATEHPUR NEWS

निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नेता विपक्ष ने भाजपा पर जमकर बोला हमला.

माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा पर बोला हमला.
माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा पर बोला हमला. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 7:57 PM IST

फतेहपुर :उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सुरंग और मंदिर खोजने में व्यस्त है, लेकिन बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देती. रविवार को एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जनपद फतेहपुर के हथगाम क्षेत्र पहुंचे माता प्रसाद ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमें प्रदर्शन करने का अधिकार है. मीटिंग करने का अधिकार है, हम अपनी बात कहीं कह सकते हैं. हम बहुत दिनों से आंदोलन करते रहे हैं. पर ये सरकार आवाज को दबा कर लोकतंत्र को कमजोर करने की प्रक्रिया अपना रही है.

माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा पर बोला हमला. (Video Credit; ETV Bharat)

नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार किसानों का कोई भला नहीं कर रही है. धान का मूल्य भी काफी कम दिया गया. मूल्य कम होने के कारण मैंने भी अपना धान सरकार को नहीं बेचा. माता प्रसाद पांडे ने योगी सरकार और बीजेपी पर तीखे हमले किए. उन्होंने सरकार पर अनुचित, अनैतिक और असंवैधानिक तरीके से लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया.

संभल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी सुरंग और मंदिर खोजने में व्यस्त है, लेकिन बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही. कहा कि बीजेपी का मुख्य उद्देश्य सामाजिक भाईचारे को खत्म करना है. जबकि संविधान सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है. माता प्रसाद पांडे ने बीजेपी पर सामाजिक समरसता को नष्ट करने और समाज में विषमता बढ़ाने के आरोप लगाए. कहा कि बीजेपी के एजेंडे में जनता की वास्तविक समस्याओं का समाधान शामिल नहीं है. इस कार्यक्रम में उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा की और जनता से संविधान-भाईचारे की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में राकेश टिकैत ने कहा- बीजेपी सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम एजेंडा चलाती है - RAKESH TIKAIT

ABOUT THE AUTHOR

...view details