फतेहपुर :उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सुरंग और मंदिर खोजने में व्यस्त है, लेकिन बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देती. रविवार को एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जनपद फतेहपुर के हथगाम क्षेत्र पहुंचे माता प्रसाद ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमें प्रदर्शन करने का अधिकार है. मीटिंग करने का अधिकार है, हम अपनी बात कहीं कह सकते हैं. हम बहुत दिनों से आंदोलन करते रहे हैं. पर ये सरकार आवाज को दबा कर लोकतंत्र को कमजोर करने की प्रक्रिया अपना रही है.
नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार किसानों का कोई भला नहीं कर रही है. धान का मूल्य भी काफी कम दिया गया. मूल्य कम होने के कारण मैंने भी अपना धान सरकार को नहीं बेचा. माता प्रसाद पांडे ने योगी सरकार और बीजेपी पर तीखे हमले किए. उन्होंने सरकार पर अनुचित, अनैतिक और असंवैधानिक तरीके से लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया.