उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला जज की मौत का मामला: परिजनों से मिले सपा नेता धर्मेंद्र यादव, प्रियंका गांधी ने सुरक्षा पर उठाए सवाल - महिला जज की मौत

बदायूं में महिला जज का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. महिला जज अपने क्वार्टर में अकेले रहती थी. वहीं, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 5:27 PM IST

महिला जज की मौत पर परिजनों से मिले सपा नेता धर्मेंद्र यादव

बदायूं : जिले में बीते दो दिन पहले महिला जज की मौत को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला जज ने इच्छा मृत्यु मांगी, अब बदायूं में एक महिला जज का शव उसके घर में पाया गया. जिसकी जांच पर उनके परिवार ने गंभीर सवाल उठाए हैं. भाजपा राज में महिला जजों की सुरक्षा का यह हाल है तो सोचिए एक सामान्य लड़की हर दिन किस भय के साथ जीती होगी.

सुरक्षा के सारे बड़े-बड़े दावे सिर्फ विज्ञापनों में:उन्होंने लिखा है कि NCRB के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ अपराध में उत्तर प्रदेश नंबर-1 है. हर घंटे आठ महिलाएं अपराध का शिकार बनती हैं. उप्र महिलाओं के लिए पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है, क्योंकि सुरक्षा के सारे बड़े-बड़े दावे सिर्फ विज्ञापनों में हैं. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के आंकड़े यह दिखाते हैं कि सरकार असल में महिला सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है! अब महिलाओं की और समाज की जागरूकता ही उन्हें दमन और हिंसा के इस भंवर से निकालेगी.

यह भी पढ़ें : क्लास में हमेशा अव्वल आती थीं सिविल जज; फिर भी उठाया ऐसा कदम, बदायूं में अप्रैल 2023 से थीं तैनात

यह भी पढ़ें : 'बिटिया होनहार थी, वह आत्महत्या नहीं कर सकती', कमरे में मिली थी महिला जज की लाश, पिता बोले- हत्या हुई है

महिला जज के परिजनों से मुलाकात की :प्रियंका गांधी के पोस्ट के बाद महिला जज की मौत के मामले में राजनीति भी शुरू होती दिख रही है. वहीं, बदायूं के पूर्व सांसद तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और महिला जज के परिजनों से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: बदांयू में महिला जज रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गईं

यह भी पढ़ें : बदायूं में महिला जज का संदिग्ध हालात में मिला शव, क्वार्टर में अकेली रहती थीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details