गिरिडीह: जिले का पीरटांड प्रखंड अति उग्रवाद प्रभावित इलाके में सुमार रहा है. यहां पारसनाथ का तराई वाला इलाका नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का प्रभाव का रहा है. इस इलाके में शांतिपूर्ण मतदान करवाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. मतदानकर्मियों को केंद्र तक सुरक्षित लाने ले जाने में प्रशासन को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है.
चुनावी प्रकिया आरम्भ होने के काफी पहले से ही जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा एक-एक बूथ की जानकारी लेते रहे हैं. अब जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे फिजिकल वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा दल बल के साथ खुखरा थाना क्षेत्र के करमाटांड़, चतरो, सोबरनपुर, बदगांवा, गम्हरा बनसिमरी, मंदनाडीह सहित कई गांव के बूथों पर पहुंचे.
डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार और खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप के साथ बूथों के हालात का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा बलों को जहां ठहराना है उन भवनों का भी जायजा लिया. चुनावकर्मी और सुरक्षाबलों को बिजली-पानी की समस्या नहीं हो इसकी भी तैयारी की गई. साथ ही साथ हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया.
करमाटांड बूथ से निरीक्षण शुरू करते हुए एसपी सोबरनपुर पहुंचे. यहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवन को देखा. स्कूल प्रबंधन से बात की तो वहीं ग्रामीणों से भी फीड बैक लिया. इस दौरान रास्ते में ग्रामीणों से मिलते रहे और लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में जोश के साथ भाग लेने को कहा. एसपी ने कहा कि इस महापर्व में हिंसा की कोई जगह नहीं है. लोग निर्भीक होकर इस उत्सव को मनाएं और रिकॉर्ड मतदान करें.
ये भी पढ़ें-