लखनऊ:कुछ दिनों पहलेकानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने फाइल फेंककर इंजीनियर पर गुस्सा निकाला था. इस मामले की पूरे प्रदेश में खूब चर्चा हुई थी.अब इसी मामले पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसको लेकर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने मेयर के फाइल फेंकते हुए वीडियो को शेयर कर लिखा है, कि ये है उप्र में भाजपा सरकार के ‘हवाई दावों की हवा में उड़ती फाइल’. कानपुर मेयर का ये दिखावटी गुस्सा कितना सच है, जनता सब जानती है. कानपुर ही नहीं पूरे उप्र की जनता को भाजपाई मेयरों ने ठगा है.
कानपुर की मेयर के फाइल फेंकने पर अखिलेश ने कसा तंज, बोले- भाजपा सरकार के हवाई दावों की उड़ रही फाइल - Akhilesh taunted Kanpur Mayor
कानपुर की मेयर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने फाइल फेंककर इंजीनियर पर अपना गुस्सा निकाला था. इस वीडियो को एक्स पर शेयर कर अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, कि 'भाजपा सरकार के ‘हवाई दावों की हवा में उड़ती फ़ाइल'
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 14, 2024, 2:17 PM IST
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उप्र में स्मार्ट सिटी बनाने का कागजी काम भाजपाई भ्रष्टाचार का शिकार होकर कागजों में ही लटका है. स्मार्ट सिटी के नाम पर उप्र को बजबजाती नालियों, सडांध भरे नालों, गड्ढेयुक्त सड़कों-गलियों, जाम में फंसी सड़कों के अलावा अगर और कुछ मिला है, तो वो है ‘भाजपाई राजनीति’ का वो प्रदूषण जो सारे ठेके अपने लोगों को लेन-देन के सौदे के बदले में देता है. इसीलिए इनका काम न होने का क्रोध केवल दिखावा है. जनता ऐसे नाटक देख-देखकर त्रस्त हो चुकी है और अगले मेयर चुनाव में भाजपा के मेयरों को हराने-हटाने के लिए तैयार बैठी है.
मेयर ने नहीं दिया कोई जवाब: इस पूरे मामले पर जब मेयर प्रमिला पांडेय से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि, जिस दिन फाइल फेंकने का मामला सामने आया था, उस दिन मेयर ने कहा था कि उन्हें अभियंता गलत जानकारी दे रहे थे, इसलिए उन्होंने फाइल फेंक दी थी.
यह भी पढ़े-अखिलेश यादव सहित सपा के 4 सांसदों ने विधायकी छोड़ी, कौन होगा विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष, रेस में ये नाम - Akhilesh Yadav Resigned Legislature