उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव से डिंपल यादव ने भाजपा को घेरा, बोलीं- 10 सालों में किसान, नौजवान सब परेशान - Unnao Lok Sabha seat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 6:56 PM IST

उन्नाव में डिंपल यादव ने सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

उन्नाव में डिंपल यादव ने सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन में जनसभा की.

उन्नाव: सपा की राष्ट्रीय सचिव व इंडी गठबंधन से प्रत्याशी अन्नू टण्डन ने बुधवार को नामांकन पर्चा दलबल के साथ दाखिल कर दिया है. अन्नू के नामांकन में सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव भी शामिल हुईं. डिंपल यादव का अन्नू टण्डन ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया. इसके बाद डिंपल ने रामलीला मैदान में जनसभा कर प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाया. जनसभा के बाद डिंपल ने शहर में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो कर गठबंधन की ताकत दिखाई.

डिंपल यादव ने मंच से भाजपा को जमकर घेरा और गंभीर आरोप लगाए. डिम्पल ने दावा किया कि उन्नाव ही नहीं, यूपी में सभी सीटें गठबंधन जीत रहा है. कहा कि 10 सालों में देश का वातावरण बिगड़ा है. विकास का वचन दिया गया, जो नहीं हो सका. सरकारी नौकरी निकालते हैं, फिर रद्द कर देते हैं, जो सोची-समझी साजिश है. जिससे कि युवाओं को नौकरी न मिल सके. नौकरियों में आरक्षण खत्म करने का काम किया जा रहा है. युवाओं पर फोकस करते हुए कहा युवा देश का भविष्य है, आप ही बदलाव करेंगे. बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. कहा कि युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. 10 सालों में किसान, नौजवान सब परेशान हैं. अग्निवीर योजना लाकर देश के जांबाजों का सम्मान गिराया है. महंगाई से किसान परेशान हैं. किसानों की फसल को आवारा मवेशी बर्बाद कर रहे हैं.

डिंपल यादव ने कहा कि सरकार बताए कि पुलवामा हमले के बाद क्या किया? हमले का जिम्मेदार कौन था? पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले के दौरान एयर क्राफ्ट मांगें थे, क्यों नहीं दिया? पूर्व राज्यपाल सतपाल मालिक ने पुलवामा को लेकर जो कहा है, वो किसी से छिपा नहीं है. हम वीर सैनिकों के बलिदान को भूल जाते हैं, लेकिन इस बार किसी भी कीमत पर भूलना नहीं है. गठबंधन प्रत्याशी को जिताएं और लोकतंत्र को बचाएं.

यह भी पढ़ें : डिंपल यादव ने शिवपाल सिंह के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर बोलीं- झूठ और लूट की सरकार है बीजेपी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : चुनाव प्रचार के दौरान मैनपुरी में डिंपल यादव का बेजुबानों के प्रति दिखा प्रेम, वायरल तस्वीर की खूब हो रही चर्चा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details