ETV Bharat / state

यूपी में बारिश ने कम की 'महंगाई', टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट, फलों के दामों ने भी दी राहत, पढ़िए डिटेल - vegetable rates in UP

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 8:34 AM IST

यूपी में सब्जियों के लगातार बढ़ रहे रेट के बीच राहत की खबर आई है. बारिश थमने के बाद सब्जियों के बढ़ते रेट कम होने लगे हैं. मंडियों में आवक कम होने से टमाटर समेत कई सब्जियों के रेट आसमान छून लगे थे. फिलहाल सब्जियों के साथ फलों के दाम नीचे घिसके हैं. जानिए आज की सब्जी मंडी का रेट...

लखनऊ में सब्जियों का ताजा भाव.
लखनऊ में सब्जियों का ताजा भाव. (Photo Credit: ETV Bharat)

लखनऊ : यूपी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश की वजह से सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान हुआ. इसकी वजह से मंडियों में सब्जियों की आवक घट गई. इसके चलते सब्जियों के रेट तेजी से बढ़ गए थे. अब बारिश थमने के बाद मौसम साफ होने की वजह से फिर से मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ी है. इसकी वजह से सब्जियों के दामों में 30 से 50 फीसदी गिरावट आई है. पिछले काफी दिनों से आलू-प्याज टमाटर के दाम दो से तीन गुने हो गए थे. बहरहाल अब आलू-प्याज और टमाटर की कीमतों में गिरावट आई है. सात सिंतबर को बाजार में टामाटर 30 से 40 रुपये सस्ता बिका. वहीं, आलू और प्याज के दाम में भी 10 रुपये तक की गिरवाट देखने को मिली.

फलों के दाम भी हुए कम : नवीन फल मंडी दुबग्गा लखनऊ के आढ़ती कामिल अकरम बताते हैं कि सब्जियों के साथ ही फलों के दामों में भी गिरावट आई है. इससे आम आदमी की जेब पर बोझ कम हुआ है. ज्यादातर फलों पर 20 से 30 रुपये कम हो गए हैं. 200 रुपये किलो तक बिकने वाला सेब 150 रुपये किलो, 80 रुपये किलो बिकने वाला पपीता 40 रुपये किलो के भाव में बिक रहा है. आने वाले दिनों में सेब की आवक से दामों में और भी गिरावट आएगी.

मंडी उपाध्यक्ष लाला यादव बताते हैं कि टमाटर के अलावा भिंडी, तरोई, लौकी और मिर्च की कीमतों में कमी हुई है. टमाटर मंडियों में 20 से 30 रुपये किलो और बाजारों में 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. अन्य सब्जियों में 10 से 15 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है. हालांकि लहसुन अब भी 300 रुपये प्रति किलो के ऊपर बिक रहा है.

सब्जियों की कीमत में गिरावट से मिली राहत.
सब्जियों की कीमत में गिरावट से मिली राहत. (Photo Credit: ETV Bharat)



फलों के दाम भी हुए कम, जानें फुटकर भाव : सेब 150 रुपये किलो, कीवी 40 रुपये पीस, अनार 140 रुपये किलो, पपीता 40 रुपये किलो, मौसंबी 50 रुपये किलो, केला 50 रुपये दर्जन, नासपाती 120 रुपये किलो, अमरूद 40 रुपये किलो.

सब्जियों के थोक भाव : आलू 20 रुपये प्रति किलो, प्याज 30 रुपये प्रति किलो, टमाटर 30 रुपये प्रति किलो, अदरक 50 रुपये प्रति किलो, लहसुन 220 रुपये प्रति किलो, बीन 50 रुपये प्रति किलो, भिंडी 20 रुपये प्रति किलो, करेला 30 रुपये प्रति किलो, बैंगन 20 रुपये प्रति किलो, पालक 30 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 50 रुपये प्रति किलो, लौकी 15 रुपये प्रति किलो, तरोई 25 रुपये प्रति किलो, गाजर 20 रुपये प्रति किलो, परवल 40 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 40 रुपये प्रति किलो, कद्दू 25 रुपये प्रति किलो.

सब्जियों के फुटकर दाम : आलू 20-30 रुपये प्रति किलो, प्याज 40-50 रुपये प्रति किलो, टमाटर 40-50 रुपये प्रति किलो, अदरक 90 रुपये प्रति किलो, लहसुन 320 रुपये प्रति किलो, बीन 80 रुपये प्रति किलो, भिंडी 30 रुपये प्रति किलो, करेला 50 रुपये प्रति किलो, बैंगन 30 रुपये प्रति किलो, पालक 60 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 80 रुपये प्रति किलो, लौकी 25 रुपये प्रति किलो, तरोई 30 रुपये प्रति किलो, गाजर 30 रुपये प्रति किलो, परवल 70 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 60 रुपये प्रति किलो, कद्दू 30 रुपये प्रति किलो.

यह भी पढ़ें : अब भिंडी के साथ करेले के नखरे भी बढ़े, जानिए सब्जी के आज के ताजा भाव

यह भी पढ़ें : लहसुन की सप्लाई और घटी, कीमतों में लगी आग, जानिए आज सब्जी के ताजा रेट

लखनऊ : यूपी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश की वजह से सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान हुआ. इसकी वजह से मंडियों में सब्जियों की आवक घट गई. इसके चलते सब्जियों के रेट तेजी से बढ़ गए थे. अब बारिश थमने के बाद मौसम साफ होने की वजह से फिर से मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ी है. इसकी वजह से सब्जियों के दामों में 30 से 50 फीसदी गिरावट आई है. पिछले काफी दिनों से आलू-प्याज टमाटर के दाम दो से तीन गुने हो गए थे. बहरहाल अब आलू-प्याज और टमाटर की कीमतों में गिरावट आई है. सात सिंतबर को बाजार में टामाटर 30 से 40 रुपये सस्ता बिका. वहीं, आलू और प्याज के दाम में भी 10 रुपये तक की गिरवाट देखने को मिली.

फलों के दाम भी हुए कम : नवीन फल मंडी दुबग्गा लखनऊ के आढ़ती कामिल अकरम बताते हैं कि सब्जियों के साथ ही फलों के दामों में भी गिरावट आई है. इससे आम आदमी की जेब पर बोझ कम हुआ है. ज्यादातर फलों पर 20 से 30 रुपये कम हो गए हैं. 200 रुपये किलो तक बिकने वाला सेब 150 रुपये किलो, 80 रुपये किलो बिकने वाला पपीता 40 रुपये किलो के भाव में बिक रहा है. आने वाले दिनों में सेब की आवक से दामों में और भी गिरावट आएगी.

मंडी उपाध्यक्ष लाला यादव बताते हैं कि टमाटर के अलावा भिंडी, तरोई, लौकी और मिर्च की कीमतों में कमी हुई है. टमाटर मंडियों में 20 से 30 रुपये किलो और बाजारों में 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. अन्य सब्जियों में 10 से 15 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है. हालांकि लहसुन अब भी 300 रुपये प्रति किलो के ऊपर बिक रहा है.

सब्जियों की कीमत में गिरावट से मिली राहत.
सब्जियों की कीमत में गिरावट से मिली राहत. (Photo Credit: ETV Bharat)



फलों के दाम भी हुए कम, जानें फुटकर भाव : सेब 150 रुपये किलो, कीवी 40 रुपये पीस, अनार 140 रुपये किलो, पपीता 40 रुपये किलो, मौसंबी 50 रुपये किलो, केला 50 रुपये दर्जन, नासपाती 120 रुपये किलो, अमरूद 40 रुपये किलो.

सब्जियों के थोक भाव : आलू 20 रुपये प्रति किलो, प्याज 30 रुपये प्रति किलो, टमाटर 30 रुपये प्रति किलो, अदरक 50 रुपये प्रति किलो, लहसुन 220 रुपये प्रति किलो, बीन 50 रुपये प्रति किलो, भिंडी 20 रुपये प्रति किलो, करेला 30 रुपये प्रति किलो, बैंगन 20 रुपये प्रति किलो, पालक 30 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 50 रुपये प्रति किलो, लौकी 15 रुपये प्रति किलो, तरोई 25 रुपये प्रति किलो, गाजर 20 रुपये प्रति किलो, परवल 40 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 40 रुपये प्रति किलो, कद्दू 25 रुपये प्रति किलो.

सब्जियों के फुटकर दाम : आलू 20-30 रुपये प्रति किलो, प्याज 40-50 रुपये प्रति किलो, टमाटर 40-50 रुपये प्रति किलो, अदरक 90 रुपये प्रति किलो, लहसुन 320 रुपये प्रति किलो, बीन 80 रुपये प्रति किलो, भिंडी 30 रुपये प्रति किलो, करेला 50 रुपये प्रति किलो, बैंगन 30 रुपये प्रति किलो, पालक 60 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 80 रुपये प्रति किलो, लौकी 25 रुपये प्रति किलो, तरोई 30 रुपये प्रति किलो, गाजर 30 रुपये प्रति किलो, परवल 70 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 60 रुपये प्रति किलो, कद्दू 30 रुपये प्रति किलो.

यह भी पढ़ें : अब भिंडी के साथ करेले के नखरे भी बढ़े, जानिए सब्जी के आज के ताजा भाव

यह भी पढ़ें : लहसुन की सप्लाई और घटी, कीमतों में लगी आग, जानिए आज सब्जी के ताजा रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.