उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काउंटिंग से पहले बोले आदित्य यादव, इस बार स्ट्रांग रूम में नहीं घुस पाया कोई तोता, हमें मिल रहा जनता का समर्थन - Lok Sabha Election Result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024

बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदित्य यादव ने काउंटिंग से पहले कहा कि, इस बार स्ट्रांग रूम में नहीं घुस पाया कोई तोता, मंगलवार को जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी

सपा प्रत्याशी ने जनता का समर्थन मिलने का किया दावा
सपा प्रत्याशी ने जनता का समर्थन मिलने का किया दावा (photo Credits ETV bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 8:29 PM IST

स्ट्रांग रूम में तोते पर क्या बोले आदित्य यादव (Video Credits ETV bharat)

बदायूं: बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदित्य यादव ने काउंटिंग से पहले सोमवार को एक प्रेस कांन्फ्रेंस को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने काउंटिंग से पहले एग्जिट पोल पर सवाल उठाए, साथ ही उन्होंने कहा की, इस बार ईवीएम मशीन रखने वाली जगह पर कोई तोता नहीं घुस पाया. क्योंकि उनकी पार्टी ने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी की थी. जिसके चलते वहां इस बार परिंदा भी नहीं झांक पाया.

लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग मंगलवार सुबह 7:00 बजे शुरू हो जाएगी. काउंटिंग से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं सभी दलों के प्रत्याशी भी काउंटिंग से पहले अपनी अपनी जीत की दावेदारी पेश करते नजर आए.

सपा प्रत्याशी आदित्य यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने विभिन्न चैनलों की ओर से दिखाए जा रहे एग्जिट पोल पर सवाल उठाए. आदित्य ने कहा कि, काउंटिंग में 10 12 घंटे का समय रह गया है कल दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. हमें जनता का व्यापक समर्थन मिला है. उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन ज्यादातर सीटों पर भारी मतों से जीतेगा.

चुनावी सभाओं के दौरान आदित्य यादव अपने मंच से 2019 के लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव की बदायूं से हार के पीछे तर्क दे रहे थे की, ईवीएम रखने वाले गोदाम में एक तोता घुस गया था. जिसने धर्मेंद्र यादव को पिछला चुनाव यहां से हरा दिया. सोमवार को जब आदित्य यादव से पूछा गया कि, इस बार तो ईवीएम स्ट्रांग रूम में कोई तोता तो नहीं घुसा, तो उन्होंने कहा इस बार समाजवादियों की सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाकचौबंद थी कि, ईवीएम गोदाम में कोई तोता या कोई परिंदा झांक भी नहीं पाया.


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में लीगल सट्टा; सपा-भाजपा प्रत्याशी की जीत पर दो दोस्तों ने लगाई 2 लाख की शर्त, बनवाया एग्रीमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details