झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रात 12 बजे के बाद शहर में निकले एसपी, बेवजह घूमते लोगों की हुई फजीहत - SP VIMAL KUMAR CHECKING IN GIRIDIH

गिरिडीह एसपी ने रात 10 बजे के बाद दुकानें बंद करने का निर्देश दिया है. साथ ही देर रात घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

sp-came-out-in-city-after-12-midnight-for-checking-in-giridih
एसपी के नेतृत्व में चेकिंग करते पुलिसकर्मी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 11:59 AM IST

गिरिडीह:गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने अपराध नियंत्रण को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. गश्ती बढ़ाने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया. इन निर्देशों के बीच एसपी शनिवार की रात 12 बजे अचानक अपने बॉडीगार्ड के साथ शहर में निकल पड़े. शहर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले एसपी सबसे पहले उन चेक पोस्ट पर पहुंचे, जहां वाहनों की जांच होती है. चेक पोस्ट पर तैनात जवानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वाहनों की जांच करनी है. रात में दोपहिया वाहनों पर विशेष नजर रखनी है.

10 बजे रात के बाद बंद होगी बेवजह की दुकान

एसपी रात में उन स्थानों दुकानों पर भी पहुंचे जो रात 12 बजे के बाद खुले हुए थे. इस दौरान जो दुकान या गुमटी खुले हुए मिले उसके संचालक से पूछताछ की गई. साफ कहा गया कि रात 10 बजे के बाद दुकान को हर हाल में बंद कर देना है. मौके पर मौजूद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और इंस्पेक्टर मंटू कुमार को इसपर नजर रखने और दुकानें खुली रहने पर कार्रवाई करने को कहा है.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

घूम रहे थे बेवजह, पहुंचे थाना

इस दौरान एसपी ने शहर में बाइक पर या पैदल घूम रहे लोगों से पूछताछ की. उनसे आईडी कार्ड मांगा गया. सही कारण नहीं बता पाने वालों की फजीहत हो गई. उन्हें थाना लाया गया और पूछताछ हुई. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि रात 10-11 बजे के बाद जो लोग घूमते मिलेंगे, उनसे स्पष्ट कारण पूछा जाए. उचित कारण नहीं हो तो उनपर कार्रवाई करे.

अपराधियों-उच्चकों पर पैनी नजर: एसपी

एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि अन्य जिलों से आने वाली गाड़ियों, दो पहिया और चार पहिया की जांच करने का निर्देश दिया जा चुका है. ऐसे वाहनों से असामाजिक तत्व जिले के अंदर प्रवेश करते हैं, ऐसे में उनपर पैनी नजर रखी जाएगी. वहीं, ठंड को देखते हुए रात 10 बजे के बाद बेवजह की दुकानों को बंद करने को कहा गया है. आगे इस पर जनता की सुविधा के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पहली दफा एक साथ डीसी - एसपी पहुंचे नक्सल प्रभावित नौकनिया, कहा मिलकर हर समस्या होगी दूर

ये भी पढ़ें:फर्जी कूरियर कस्टमर केयर एजेंट बनकर करते थे ठगी, गिरिडीह पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details