धौलपुर. जिले में पुलिस महकमे के मुखिया को बार-बार बदला जा रहा है.एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय को 22 दिन में ही हटा कर अब जिले की कमान सुमित मेहरड़ा को दी गई है. सुमित वर्ष 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. हाल ही में धौलपुर जिले में बड़े स्तर पर पुलिस विभाग में तबादले हुए थे. इसके तहत जिले में एसपी से लेकर सब इंस्पेक्टर तक का बदले गए थे.पिछली बार हुए तबादलों के बाद 21 फरवरी 2024 को आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय ने धौलपुर में पदभार ग्रहण किया था. राज्य सरकार द्वारा जारी तबादला सूची में आईपीएस बृजेश ज्योति का तबादला किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस सूची में कई आरएएस अधिकारियों का पिछले तीन माह में दो से तीन बार धौलपुर जिले से तबादला हो चुका है.
देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, एसपी बृजेश ज्योति का 22 दिन में धौलपुर से तबादला - SP Brijesh Jyoti transferred
राज्य सरकार ने बुधवार देर रात को 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. तबादला सूची में धौलपुर के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय को करौली लगाया गया है. वहीं, करौली एसपी सुमित मेहरडा को धौलपुर एसपी लगाया गया है. एसपी बृजेश ज्योति ने 22 दिन पहले ही धौलपुर में जॉइनिंग की थी.
Published : Mar 14, 2024, 1:06 PM IST
पढ़ें:पुलिस महकमे में बदलाव, भजनलाल सरकार ने 7 IPS के किए तबादले, 5 जिलों के एसपी बदले
दफ्तरों में नहीं हो रहे काम, अधिकारियों में असमंजस की स्थिति: राज्य सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे तबादलों से कोई भी विभाग अछूता नहीं रहा. कार्मिक विभाग कभी भी आदेश जारी कर देता है. तबादलों के इस दौर में कई अधिकारी दो से तीन बार इधर उधर हो चुके. ऐसे में अधिकारियों में असमंजस की स्थिति है. सरकारी दफ्तरों में कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं. अधिकारियों को डर है कि कहीं उनका फिर से तबादला नहीं हो जाए.