रतलाम।मध्यप्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार से सोयाबीन की खरीदारी शुरू हो गई. मध्य प्रदेश में सोयाबीन की खरीदी एमएसपी 4892 रुपए प्रति क्विंटल पर हो रही है. गेहूं उपार्जन की तरह ही किसानों को सोयाबीन का भुगतान ऑनलाइन बैंक खातों में मिल सकेगा. मध्य प्रदेश में करीब 3 लाख 45 हजार किसानों ने सोयाबीन उपार्जन का ई-पंजीयन करवाया है. इन सभी उपार्जन केंद्रों पर खरीदारी के लिए कृषि विभाग, जिला सहकारी समिति एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा समस्त व्यवस्थाएं की गई हैं.
मध्यप्रदेश में 1400 केंद्रों पर सोयाबीन खरीदी
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में किसानों को एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी के प्रस्ताव को केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की थी. सोयाबीन के उचित दाम नहीं मिलने से परेशान किसानों की फसल मध्य प्रदेश सरकार ने एमएसपी पर खरीदे जाने की घोषणा कर राहत दी थी. अब मध्य प्रदेश में 1400 केंद्रों पर सोयाबीन की खरीदी शुरू होने जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |