शहडोल: खरीफ का सीजन अपने समाप्ति की ओर है. खरीफ की फसलें अब तैयार होने की कगार पर हैं. कई फसलें तो तैयार भी हो चुकी है. इस सीजन में धान की खेती प्रमुखता से की जाती है. प्रदेश के कई हिस्सों में सोयाबीन की खेती भी प्रमुखता से की जाती है. प्रशासन ने भी फसलों की खरीद के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. फसलों के पंजीयन का काम शुरू हो गया है. ऐसे में जो भी किसान अपनी फसल को एमएसपी पर बेचना चाहते हैं, वो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें, क्योंकि फसल के रजिस्ट्रेशन के बाद ही किसान अपनी फसल को एमएसपी पर सरकार को बेच सकेंगे.
क्या है रजिस्ट्रेशन की तारीख
कृषि विभाग के उप संचालक आरपी झारिया ने बताया कि, ''जो भी किसान अपने खरीफ सीजन की फसल का पंजीयन करना चाहते हैं, जल्दी करा लें, क्योंकि 19 सितंबर से पंजीयन का काम शुरू हो चुका है, जो 04 अक्टूबर तक चलेगा. किसान भाइयों को अगर सरकार को एमएसपी पर फसल बेचनी है तो, पहले से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. शहडोल जिले में धान और सोयाबीन की फसल का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. जिले की 38 सेवा सहकारी समितियों में रजिस्ट्रेशन का काम किया जा रहा है.''
रजिस्ट्रेशन कराने में लगेंगे ये डॉक्यूमेंट
आरपी झारिया ने बताया, ''जिन किसान भाइयों की जमीन का ई केवाईसी नहीं हुआ है वो समग्र आईडी से ई केवाईसी करा लें, वहीं जिनकी केवाईसी हो गई है उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ई केवाईसी के बाद रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनको केवल निर्धारित फॉर्मेट में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा. किसानों को रजिस्ट्रेशन के समय ध्यान रखना है कि जिन खाता नंबर को वो इस्तेमाल करें, वो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर पैसा आने में समस्या हो सकती है.''