उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेशी छात्रा से दुष्कर्म मामला, पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, आज दर्ज हो सकते हैं पीड़िता के बयान

देहरादून में दक्षिण अफ्रीकी छात्रा से बलात्कार मामले में आज पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज हो सकते हैं.

Etv BharatSOUTH AFRICAN STUDENT RAPED CASE
देहरादून में विदेशी छात्रा से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

देहरादूनःथाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र के अंर्तगत एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली साउथ अफ्रीकी छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि छात्रा विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर किसी निजी हॉस्टल में रह रही है. जबकि निजी हॉस्टल मालिक ने विदेशी छात्रा के रहने की सूचना पुलिस को दी या नहीं? इसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी छात्र को भी पूछताछ के लिए बुलाने की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस जांच में मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा पहले विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रह रही थी. छात्रा की ओर से विश्वविद्यालय के हॉस्टल से बाहर रहने का प्रार्थना पत्र दिया गया. जिसके संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रा के परिजनों से इसकी अनुमति मांगी गई. 28 अक्टूबर को जब छात्रा के परिजनों ने छात्रा के बाहर रहने के लिए स्वीकृति प्रदान की, तो इसी दिन छात्रा बाहर हॉस्टल में चली गई. जबकि छात्रा ने विश्वविद्यालय में एक प्रार्थना पत्र दिया कि उसे घूमने के लिए मसूरी जाना है. इसके बाद 29 अक्टूबर को छात्रा ने दुष्कर्म होने की जानकारी पुलिस को दी है. जबकि ये शिकायत 30 अक्टूबर को दिल्ली में दर्ज कराई है. छात्रा ने स्थानीय स्तर पर पुलिस को घटना की सूचना क्यों नहीं दी? इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ये है मामला: गौर है कि साउथ अफ्रीका की छात्रा ने 30 अक्टूबर दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस को शिकायत दी कि 29 अक्टूबर को सूडान के छात्र ने देहरादून में उसके साथ दुष्कर्म किया. छात्रा देहरादून के निजी कॉलेज में पढ़ती है. जबकि छात्र भी उसी कॉलेज में पढ़ता है. छात्रा ने बताया कि 29 अक्टूबर को छात्र उसे पार्टी में ले गया था. उसके बाद छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद अगले दिन छात्रा किसी काम से दिल्ली आ गई. जहां उसने कश्मीरी गेट पुलिस को शिकायत दी.

दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मेडिकल कराने के बाद जीओ एफआईआर दर्ज की. 16 नवंबर को एफआईआर देहरादून क्लेमेंटटाउन पुलिस को ट्रांसफर हुई. थाना क्लेमेंटटाउन प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया है कि 18 नवंबर को कोर्ट में घटना के संबंध में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था. ऐसे में आज पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज हो सकते हैं. पुलिस मजिस्ट्रियल बयान दर्ज होने के बाद अगली कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः साउथ अफ्रीका की छात्रा के साथ दुष्कर्म, सूडान के छात्र पर आरोप, देहरादून में मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details