दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक दिन की महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में सोफिया ने संभाला कार्यभार, रखी ये मांग - 10 days 10 women DUSU president - 10 DAYS 10 WOMEN DUSU PRESIDENT

10 days 10 women DUSU President: नवरात्रि के 10 दिन 10 महिला डूसू अध्यक्ष की पहल के तहत बुधवार को स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की छात्रा सोफिया ने अध्यक्ष का पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने कई मांगें भी रखीं. पढ़ें पूरी खबर..

10 days 10 women DUSU president
10 days 10 women DUSU president

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 17, 2024, 3:34 PM IST

सोफिया, छात्रा

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) द्वारा छात्र राजनीति में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की 10 दिन 10 महिला डूसू अध्यक्ष की पहल के तहत एक दिवसीय महिला अध्यक्ष के रूप में बुधवार को स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की छात्रा सोफिया ने कार्यभार संभाला. इस दौरान सोफिया ने कहा कि मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में बीएससी एप्लाइड लाइफ साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा हूं. आज मैंने रामनवमी के दिन एक दिवसीय महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है. कॉलेज में वॉशरूम्स की साफ सफाई बढ़ाने और चिकित्सा सुविधा आदि बढ़ाए जाने को लेकर अपने कॉलेज के प्राचार्य को एक मेमोरेंडम सौंपा है.

उन्होंने आगे कहा, 'इसके अलावा मैंने महिला सुरक्षा और छात्राओं के लिए कॉलेज में हर साल एक स्पोर्ट्स फेस्ट आयोजित कराने की भी मांग रखी है, जिसमें सभी छात्राओं के लिए भाग लेना अनिवार्य हो.' बता दें, मंगलवार को श्याम अरूणभाई त्रिवेदी नामक छात्रा ने बतौर डूसू अध्यक्ष पदभार संभाला था. इस दौरान उन्होंने रामजस कॉलेज में जाकर गर्ल्स हॉस्टल की समस्या को देखा था.

यह भी पढ़ें-रूस के एचएसई विश्वविद्यालय के साथ डीयू ने किया समझौता, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस और मिरर लैब का किया उद्घाटन

इसके बाद थाने में एसएचओ से भी मिली था, जहां महिला सुरक्षा के लिए और क्या क्या कदम उठाए जा सकते हैं इस पर बात भी की थी. इतना ही नहीं, उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की छात्राओं के साथ डूसू ऑफिस में चाय पर चर्चा भी रखी थी, जिसमें छात्राओं के साथ उनसे संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना था. गौरतलब है कि इस पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-डीयू के कॉलेजों में अटेंडेंस के मामले को लेकर शिकायत दर्ज, 18 अप्रैल को बुलाई गई बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details