देहरादूनः उत्तराखंड में हर दिन करीब 2 लाख से ज्यादा यात्री ट्रेन के माध्यम से यात्रा करते हैं. जबकि प्रदेश में हर दिन रेलवे स्टेशनों पर करीब 172 रेल गाड़ियां संचालित होती है. राज्य में इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के रेलवे के माध्यम से यात्रा करने को लेकर यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए जीआरपी ने एसओपी तैयार की है. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा, कुंभ मेला, कांवड़ मेला और तमाम त्योहारों के साथ ही पर्यटन के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु प्रदेश में पहुंचते हैं. ऐसे में इन यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करवाने के लिए जीआरपी ने विशेष तैयारी की है.
उत्तराखंड में वैसे तो 36 रेलवे स्टेशन हैं. लेकिन यहां आने और यहां से जाने वाले लोगों की संख्या 2 लाख से भी ज्यादा है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के ट्रेन का इस्तेमाल करने को देखते हुए जीआरपी ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है.
पुलिस उप महानिरीक्षक जीआरपी उत्तराखंड पी रेणुका देवी ने कहा, रेलवे स्टेशन और ट्रेन में हमेशा भीड़भाड़ के चलते विभिन्न घटनाओं के होने की संभावना बनी रहती है. यहां पर भगदड़ से लेकर आतंकी घटनाएं होने और ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने जैसी संभावनाओं को देखते हुए जीआरपी खुद की तैयारी को मुकम्मल कर रहा है. ऐसी स्थिति में फौरन जीआरपी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को लेकर एसओपी तैयार की गई है.