छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलयुगी बेटों ने दिव्यांग पिता को मौत के घाट उतारा, दोनों गिरफ्तार - DURG MURDER CASE

दुर्ग जिले के ग्राम परेवाडीह में दो कलयुगी बेटों ने अपने दिव्यांग पिता की बेरहमी से हत्या कर दी.

Durg Murder Case
दुर्ग में दिव्यांग पिता की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2024, 12:50 PM IST

दुर्ग : दुर्ग जिले में दिव्यांग पिता की हत्या दो नशेड़ी बेटों द्वारा करने का मामला सामने आया है. उतई थाना क्षेत्र ग्राम परेवाडीह में शनिवार रात को दो युवकों ने अपने ही दिव्यांग पिता की जान ले ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

दोनों कलयुगी बेटों के बीच हुई मारपीट : पुलिस के मुताबिक, उतई थाना क्षेत्र ग्राम परेवाडीह में शशि ठाकुर और दशरथ ठाकुर अपने दिव्यांग पिता भगवान सिंह ठाकुर और मां अंकलहिन बाई ठाकुर के साथ रहते हैं. दोनों बेटे शराब के आदी हैं. शनिवार को रात करीब 10 बजे दोनों आरोपी शराब पीकर घर पहुंचे थे और आपस में विवाद शुरू कर दिया. कुछ समय बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों की मां अंकलहिन बाई ठाकुर ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपितों ने उसकी भी पिटाई कर दी.

बीच बचाव करने गए पिता को मारा : नशे में मारपीट कर रहे दोनों कलयुगी बेटों के बीच बीच बचाव के लिए गए पिता को दोनों ने जमीन पर पटक दिया और उसके ऊपर चढ़कर दबा दिया. दोनों आरोपी काफी देर तक अपने पिता के ऊपर ही बैठे रहे. मां ने दोनों बेटों को हटाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने मां को धक्का देकर भगा दिया. इस बीच लगातार दबे होने से पिता की मौत हो गई.

ग्राम परेवाडीह निवासी आरोपी शशि ठाकुर और दशरथ ठाकुर ने रात को अपने पिता भगवान सिंह ठाकुर की हत्या कर दी. घटना की शिकायत पर उतई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को हिरासत में लिया है. : विपिन रंगारी, टीआई, उतई थाना

कलयुगी बेटों के खिलाफ कार्रवाई जारी : उतई थाना में पुलिस ने दोनों कलयुगी बेटों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. दोनों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मृतक भगवान सिंह के दोनों पैर कुछ साल पहले ट्रेन की चपेट में आने से कट गए थे. उसके बाद से वह घर पर ही रहते थे, जबकि आरोपियों की मां मजदूरी करने के लिए जाती थी.

रिटायर्ड सीआईएसएफ जवान पर कटर से हमला, दो आरोपियों से पूछताछ जारी
छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में निकली भर्ती, अंतिम तिथि करीब, अभी करें आवेदन
सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, डाक विभाग के दो अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details