सोनीपत:सोनीपत के मुंडलाना गांव के डॉक्टर जितेंन्द्र कुमार पंचायत विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे. लेकिन विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और 2012 में शिक्षा विभाग में प्राध्यापक की नौकरी कर ली, ताकि शिक्षा के माध्यम से समाज के हित में कुछ कर सके.
कैसे हुई शुरुआत: जितेंद्र कुमार ने बताया कि 2012 में उन्होंने समालखा के मछरौली स्थित स्कूल में ज्वाइन किया और वहां के स्कूल के हालात बदल दिए. उन्होंने जरूरतमंद बच्चों की फीस से लेकर उनकी कोचिंग का खर्चा अपनी सैलरी से दिया. जितेन्द्र कुमार स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी करीब छह बजे तक बच्चों को पढ़ाते हैं. वह अपनी सैलरी बच्चों की वर्दी, पढ़ाई-लिखाई, कोचिंग फीस और पेड़ पौधे लगाने में खर्च करते हैं. उन्हें अपने स्तर पर कुछ अलग करने का ऐसा जुनून था की उन्होंने शादी करने की नहीं सोची ओर लगातार आगे बढ़ते चले गए. स्कूलों में दाखिले के समय में वे गांव-गांव जाकर लोगों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए जागरूक करते हैं.