सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित निजी स्कूल के शौचालय में स्पाई कैमरा मिला. इसे लेकर छात्राओं ने हंगामा कर दिया. कक्षा 12 तक के स्कूल में इस तरह ही हरकत से छात्राएं आक्रोशित हो गईं. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. छात्राओं ने कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कक्षा केजी से लेकर 12वीं तक का स्कूल है. यहां काफी संख्या में छात्राएं पढ़ती हैं. छात्राओं ने आरोप लगाया कि शनिवार की सुबह वे शौचालय की तरफ गईं तो उन्होंने वहां एक छोटा कैमरा लगा देखा. शौचालय की दीवार पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक के घर से सटी है.
छात्राओं का आरोप है कि इसी युवक ने ही शौचालय में दीवार में स्पाई कैमरा लगा दिया. छात्राओं का कहना है कि जब उन्होंने हंगामा करना शुरू किया तो कैमरा हटवा दिया गया. इसकी सूचना प्रधानाचार्य और पुलिस को दी गई. छात्राओं का आरोप है कि युवक ने स्पाई कैमरे के माध्यम से उनके वीडियो और फोटो लिए हैं. पुलिस के पहुंचने पर उसने डिलीट कर दिया.
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने छात्राओं को शांत कराया. छात्राओं ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि छात्राओं की तरफ से तहरीर मिली है. आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :नवोदय विद्यालय में आधी रात छात्रों ने काटा हंगामा, बिजली, पानी की समस्या को लेकर कई दिनों से है परेशान