दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोनल मानसिंह ने 'विकसित भारत 2047' परिसंवाद का किया आयोजन, 10 मार्च को अयोध्या में देंगी विशेष प्रस्तुती - Developed India 2047 symposium

sonal mansingh performance in ayodhya: भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना और राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आयोजित 'विकसित भारत - 2047 ' अमृत मंथन परिसंवाद का संचालन किया.इस दौरान उन्होंने बताया कि 10 मार्च को अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर में "कथा सिया राम की" प्रस्तुति देने जा रही है.जिसको लेकर वो काफी उत्सुक हैं.

सोनल मानसिंह 10 मार्च को अयोध्या में देंगी विशेष प्रस्तुती
सोनल मानसिंह 10 मार्च को अयोध्या में देंगी विशेष प्रस्तुती

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 3, 2024, 2:34 PM IST

सोनल मानसिंह 10 मार्च को अयोध्या में देंगी विशेष प्रस्तुती

नई दिल्ली:भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना और राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह आगामी 10 मार्च को अयोध्या धाम में बने श्री राम मंदिर में "कथा सिया राम की" नामक प्रस्तुति देने वाली हैं. राजधानी के जनपथ रोड स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आयोजित 'विकसित भारत - 2047 ' अमृत मंथन परिसंवाद के दौरान इसकी जानकारी सोनल मानसिंह ने 'ETV भारत' के साथ साझा की.

उन्होंने बताया कि "मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे राम लला के सानिध्य में नृत्य प्रस्तुत करने का मौका मिल रहा है. इससे पहले जब कई वर्ष पहले अयोध्या में रामायण मेले का आयोजन किया गया था. तब मैंने प्रस्तुति दी थी. अब जब वहां श्री राम मंदिर बन गया और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है तो एक बार फिर प्रस्तुति करने का मौका मिला है. इस बार की प्रस्तुति "कथा सिया राम की" थीम पर आधारित है. इसकी प्रस्तुति गीत, संगीत, कथावाचन और नृत्य के साथ की जाएगी. अब बस इंतज़ार है कि हम जल्द वहां पहुंचे और प्रस्तुति दें."

शनिवार को आयोजित 'विकसित भारत - 2047' कार्यक्रम का संचालन सोनल मान सिंह ने किया. वहीं इस परिसंवाद में वक्ता के तौर पर डॉ. सच्चिदानंद जोशी, प्रोफेसर कपिल कपूर और प्रोफेसर पुष्पेश को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सोनल ने बताया कि ये आयोजन एक विशेष विचार के साथ किया गया. इसमें मुख्य रूप से कला और संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े लोगों के विकास और समस्याओं पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में देशभर से आये कलाकारों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें :हैदराबाद: दो जादूगर आंखों पर पट्टी बांधकर बाइक से अयोध्या की यात्रा पर निकले

पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है और राजनीति में एक नया आयाम स्थापित हुआ है. प्रधानमंत्री का सदैव सारा ध्यान गरीब, युवा किसान और महिलाओं के विकास पर रहता है.PM मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वासा से देश को जोड़ने का काम किया है. इसमें गांव, गरीब, किसान और नारी शक्ति को सशक्त बनाया गया. इस मुद्दे पर एक साझा विचार करने के लिए इस संवाद का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को किया रद्द, मांगी थी राम मंदिर ट्रस्ट की जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details