चित्तौड़गढ़.शहर के शंभूपुरा क्षेत्र में शनिवार देर रात को एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी रविवार को हुई. जब सुबह मृतक के पिता मजदूरी करके घर लौटे तो छात्र घर में मृत पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें छात्र ने लिखा कि वो इस खुदकुशी के लिए खुद जिम्मेदार है. सहायक पुलिस उप निरीक्षक कैलाश सिंह ने बताया कि राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना अंतर्गत गणेशपुरा हाल मेडी का अमराणा निवासी सुरेश चंद्र राव शनिवार को नाइट शिफ्ट मे सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी पर गए थे.
इस दौरान उनका बेटा सुमित (18) कमरे पर अकेला था. सुरेश चंद्र जब रविवार को सुबह घर लौटे तो पाया कि कमरा अंदर से लॉक है. उन्होंने काफी आवाज भी दी, लेकिन कुंडी नहीं खुली. इस बीच जब उन्होंने दरवाजे को टेढ़ा कर कुंडी खोली तो अंदर का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. सुमित ने खुदकुशी कर ली थी. वहीं, सुरेश चंद्र के चिल्लाने पर मकान मालिक समेत आसपास के लोग वहां पहुंच गए. इस दौरान मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें मृतक ने लिखा था कि उसके माता-पिता निर्दोष हैं. वो इस खुदकुशी के लिए खुद ही जिम्मेदार है.