करनाल :हरियाणा के करनाल में एक मां के सामने उसके लाल को मौत के घाट उतार दिया गया. मां रोती रही, बिलखती रही लेकिन अपने बेटे को बचा नहीं सकी.
मां के सामने बेटे को मार डाला :करनाल के कोहंड गांव में मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने चाकू मारकर अपने पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को अंजाम मृतक की मां की आंखों के सामने ही दिया गया. चाकू लगने के बाद घायल शख्स को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर की टीम ने उसको मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले में जांच शुरू कर दी है. आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है.
मां पर हमला किया, बेटा आया बचाने तो मारा डाला :मृतक युवक की मां रेशमा ने बताया उनके पड़ोस में रवि नाम का युवक अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है. उनके घर लोगों का आना-जाना लगा रहता था और उन्हें शक था को वो गलत कामों में शामिल है जिसके लेकर उन्होंने मकान मालिक को इसकी शिकायत की थी. रवि को इसकी ख़बर मिल गई और उसने बीती रात करीब 9.30 बजे उन पर हमला कर दिया. अचानक हमले को देख वो चिल्लाने लगी तो उनका 35 वर्षीय बेटा सुनील उनको बचाने के लिए सामने आया तो उसके ऊपर भी लाठी से हमला कर दिया गया. इसके बाद रवि की पत्नी ने उसे चाकू दे दिया और उसने उनके बेटे पर चाकू से कई वार कर दिए और उसकी मौत हो गई. बीच बचाव करने के लिए पड़ोसी भी आए तो उनके ऊपर भी हमला कर दिया गया. दो पड़ोसी हमले में घायल हैं जिनमें से एक पड़ोसी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है.