बगहा: बगहा में एक बेटे ने अपने पिता की हत्याकर दी, जो कर्ज से दबे हुए थे और पिता ने कर्ज चुकाने के लिए पैसे देने से मना कर दिया था. यह घटना 18 जनवरी की अहले सुबह हुई, जब किसान किशुन बीन खेत में सो रहे थे और उन्हें धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि उनके बेटे ने हीं पिता की हत्या की थी.
किसान की हत्या का आरोप बेटे पर: हत्या के बाद, आरोपी बेटे ने खुद को बचाने के लिए 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया, जिनमें मुखिया पति भोला यादव का नाम भी था. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और एफएसएल जांच के आधार पर मामले की गहराई से जांच की. जब पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की, तो आरोपी का पोता टूट गया और उसने सच बताया कि उसके पिता, जंगली बीन, ही उसके दादा के असली हत्यारे हैं.
आरोपी बेटे ने कबूली वारदात: पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि जंगली बीन पर अपने पिता किशुन बीन का भारी कर्ज था और वह इसे चुकाने में असमर्थ था. इसके अलावा, पिता के चरित्र को लेकर भी दोनों के बीच विवाद चलते रहते थे. इस तनावपूर्ण स्थिति के चलते जंगली बीन ने अपने पिता की हत्या करने की साजिश रची और धारदार हथियार से उन पर हमला किया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.