बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कर्जदार बेटे ने पिता को गंडासे से काटकर उतारा था मौत के घाट, आरोपी की धरी रह गई चालाकी, गया जेल - BAGAHA MURDER CASE

बगहा में 18 जनवरी को किसान की हुई हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही बेटे ने किया था. पुलिस के मुताबिक...आगे पढ़ें-

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2025, 10:40 PM IST

Updated : Feb 2, 2025, 10:46 PM IST

बगहा: बगहा में एक बेटे ने अपने पिता की हत्याकर दी, जो कर्ज से दबे हुए थे और पिता ने कर्ज चुकाने के लिए पैसे देने से मना कर दिया था. यह घटना 18 जनवरी की अहले सुबह हुई, जब किसान किशुन बीन खेत में सो रहे थे और उन्हें धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि उनके बेटे ने हीं पिता की हत्या की थी.

किसान की हत्या का आरोप बेटे पर: हत्या के बाद, आरोपी बेटे ने खुद को बचाने के लिए 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया, जिनमें मुखिया पति भोला यादव का नाम भी था. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और एफएसएल जांच के आधार पर मामले की गहराई से जांच की. जब पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की, तो आरोपी का पोता टूट गया और उसने सच बताया कि उसके पिता, जंगली बीन, ही उसके दादा के असली हत्यारे हैं.

बेटे से पूछताछ करती पुलिस (ETV Bharat)

आरोपी बेटे ने कबूली वारदात: पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि जंगली बीन पर अपने पिता किशुन बीन का भारी कर्ज था और वह इसे चुकाने में असमर्थ था. इसके अलावा, पिता के चरित्र को लेकर भी दोनों के बीच विवाद चलते रहते थे. इस तनावपूर्ण स्थिति के चलते जंगली बीन ने अपने पिता की हत्या करने की साजिश रची और धारदार हथियार से उन पर हमला किया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

क्या कहती है पुलिस? : बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज और एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने एफएसएल और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर जांच की. जंगली बीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. परिवार और ग्रामीण इस घटना से हैरान हैं कि जो बेटा न्याय की मांग कर रहा था, वही असली हत्यारा निकला.

''पुलिस की गहन जांच और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जंगली बीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.''-देवेंद्र , एसपीपीओ, बगहा

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 2, 2025, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details