उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सनकी बेटे ने की पिता की हत्या, शव के पास दो दिन तक रहा बैठा, गिरफ्तार - son murdered father in jhansi - SON MURDERED FATHER IN JHANSI

झांसी में रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला मामला सामना आया है. नशे में चूर एक बेटे ने अपने वृद्ध पिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटा पिता के शव के पास ही बैठा रहा.पुलिस हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है.

etv bharat
सनकी बेटे ने की पिता की हत्या (photo credit- etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 9:37 AM IST

एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)


झांसी: जिले में बेटे ने ही अपने वृद्ध पिता की हत्या कर दी. दो दिन तक बेटे ने अपने पिता का शव घर में रखा था. घर के दरवाजे दो दिनों तक जब नहीं खुले, तो मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा खुलवाया. घर के अंदर वृद्ध की खून से सनी लाश पड़ी थी. उसका बेटा लाश के पास बैठा हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली थाना क्षेत्र के छनिया पूरा इलाके में 55 वर्षीय अपाहिज वृद्ध गोपाल पत्नी और अपने 25 वर्षीय बेटे आशीष के साथ रहता था. दो दिन पहले उसकी पत्नी का हाथ टूट जाने के कारण पत्नी अपनी बेटी के यहां तालबेहट चली गई थी. घर में सिर्फ मृतक गोपालदास और उसका बेटा आशीष था. आशीष नशे का आदी था. शाम 6 बजे से घर का दरवाजा बंद था. दो दिन से दरवाजा बंद रहने और किसी के बाहर न निकलने पर मोहल्ले वासियों को किसी अनहोनी की आशंका लगी. उन्होंने दरवाजा खुलवाया और अंदर देखा, तो सभी हैरान रह गए.घर के अंदर वृद्ध गोपालदास का कपड़े में लिपटा हुआ शव पड़ा था. बेटा आशीष भी पिता के शव के पास ही बैठा हुआ था.

इसे भी पढ़े-फोन की लत जानलेवा; महाराजगंज में छोटी बहन ने बड़ी को चारपाई की पाटी से पीट-पीटकर मार डाला - Murder in Maharajganj

सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया, कि एक वृद्ध के घर में शव मिलने की सूचना मिली थी. प्रथम दृष्टया बेटे के द्वारा नशे में ब्लेड या फिर किसी और वस्तु से पिता की हत्या करने की बात सामने आई है. आरोपी बेटे को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है कि आखिर इसने पिता की हत्या क्यों की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना का कारण सामने आने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़े-कानपुर में दिनदहाड़े हत्या; स्टैंड पर कब्जे को लेकर मारी गोली, वारदात सीसीटीवी में कैद - murder in kanpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details