बलियाः जिले के एक निजी स्कूल में टीचर ने छात्र को इसलिए जमकर पीटा कि उसे टोपी पसंद नहीं आई थी. छात्र ने जब इसकी शिकायत परिजनों से की तो आग बबूला हो गया. इसके बाद फिर कक्षा 6 के छात्र की जमकर पिटाई की, जिससे उसे गंभीर चोटें आई है. छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं, प्रबंधन ने टीचर को तत्काल प्रभाव से निकाल दिया है.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 जयप्रकाश नगर निवासी अनिल कुमार गुप्ता ने चितबड़ागांव थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा श्लोक कुमार गुप्ता कस्बा स्थित नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में कक्षा छह का छात्र है. 20 दिसंबर को श्लोक टोपी पहन कर स्कूल गया था. टोपी को लेकर टीचर जितेंद्र कुमार राय ने श्लोक के साथ अभद्रता की. अनिल ने बताया कि 21 दिसंबर को जब वह फीस जमा करने स्कूल गया तब प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत की. शिकायत से नाराज शिक्षक ने 22 दिसंबर को श्लोक को फिर पिटाई करने के साथ सिर दीवार में लड़ा दिया. इसके साथ ही अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी. जिससे बेटे श्लोक को चोट आई है.
अनिल कुमार गुप्ता की तहरीर पर बुधवार को शिक्षक जितेंद्र राय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी ने बताया कि अनिल कुमार गुप्ता की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-क्लॉस में मोबाइल चला रहे थे छात्र, टीचर ने टोका तो चाकू से किया ताबड़तोड़ वार