बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वो कहती रही 'बेटा मेरे पास पैसे नहीं है'.. लेकिन उसने एक नहीं सुनी, युवक ने मां को मार डाला - MURDER IN BANKA

बांका में एक कलयुगी बेटे ने मां की हत्या कर दी. पैसे नहीं देने पर आवेश में आकर उसने तेज धार हथियार से मार डाला.

MURDER IN BANKA
बांका में महिला की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2024, 12:36 PM IST

बांका: बिहार के बांका से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिला के खेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधुवन गांव में तेज धार हथियार से सगे बेटे ने अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी है. बेटे अपनी मां से पैसा मांग रहा था, जिसपर उसने कहा कि अभी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिस वजह से उसके पास पैसे नहीं है.

बेटे ने ऐसे की मां की हत्या: पैसों के लिए बेटे ने जबरदस्ती करना शुरू कर दिया. पहले मां के साथ हाथापाई कि लेकिन मां यह बोलती रही कि 'बेटा अभी मेरे पास पैसा नहीं है.' जिसके बाद 30 वर्षाय बेटे ने मां को तेज धार हथियार से मार डाला. घटना रविवार की देर रात की है, जब सभी लोग दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन करने में लगे हुए थे.

बेटे को किया पुलिस ने गिरफ्तार: विसर्जन के दौरान तेज डीजे की आवाज की वजह से घटना की जानकारी किसी को नहीं हो पाई. सुबह में पड़ोसी ने घटना की जानकारी सभी को दी. जिसके बाद मालूम हुआ कि मधुवन गांव निवासी गोविंद भट्ट के 30 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार ने अपनी 65 वर्षीय मां गीता देवी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी है. इस घटना के बाद खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने खून से सने मृतका के शव को कब्जे में लेकर हत्यारे पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. खेसर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से थाने में पूछताछ की जा रही है.

"पैसे नहीं देने पर राजीव कुमार ने अपनी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है."- बलवीर विलक्षण, थानाध्यक्ष, खेसर

बेटे ने पहले भी उठाया मां पर हाथ: इधर घटना से ग्रामीण हैरान हैं, उन्होंने ने बताया कि राजीव कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह पहले भी अपनी वृद्ध मां के साथ रुपये को लेकर मारपीट करता रहता था. जिससे उसकी मां घर से भागी-भागी फिरती थी. रविवार की रात भी उसने पैसों की डिमांड की और नहीं मिलने पर हत्या कर दी. पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

"राजीव कुमार ने रुपये की डिमांड को लेकर मां की पुआल काटने वाले धारदार हथियार से दर्जनों बार प्रहार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. राजीव मानसिक रूप से विक्षिप्त है, वह पहले भी अपनी वृद्ध मां पर हमला कर चुका था."-ग्रामीण

पढ़ें-'तेरी बकरी ने मेरी फसल बर्बाद कर दी' बांका में मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - Murder In Banka

ABOUT THE AUTHOR

...view details