बांका: बिहार के बांका से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिला के खेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधुवन गांव में तेज धार हथियार से सगे बेटे ने अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी है. बेटे अपनी मां से पैसा मांग रहा था, जिसपर उसने कहा कि अभी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिस वजह से उसके पास पैसे नहीं है.
बेटे ने ऐसे की मां की हत्या: पैसों के लिए बेटे ने जबरदस्ती करना शुरू कर दिया. पहले मां के साथ हाथापाई कि लेकिन मां यह बोलती रही कि 'बेटा अभी मेरे पास पैसा नहीं है.' जिसके बाद 30 वर्षाय बेटे ने मां को तेज धार हथियार से मार डाला. घटना रविवार की देर रात की है, जब सभी लोग दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन करने में लगे हुए थे.
बेटे को किया पुलिस ने गिरफ्तार: विसर्जन के दौरान तेज डीजे की आवाज की वजह से घटना की जानकारी किसी को नहीं हो पाई. सुबह में पड़ोसी ने घटना की जानकारी सभी को दी. जिसके बाद मालूम हुआ कि मधुवन गांव निवासी गोविंद भट्ट के 30 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार ने अपनी 65 वर्षीय मां गीता देवी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी है. इस घटना के बाद खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने खून से सने मृतका के शव को कब्जे में लेकर हत्यारे पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. खेसर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से थाने में पूछताछ की जा रही है.