अजमेर: जिले के निकट अजयसर गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की खाना खाते वक्त कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. वहशी बने कलयुगी बेटे का मन यही नहीं भरा. घर में छोटी बहन को मारने के लिए वह उसके पीछे कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा. गनीमत रही कि छोटी बहन भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रही. हालांकि इस दौरान उसके चिल्लाने से पड़ोसी मौके पर आ गए और आरोपी को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने गंज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. ग्रामीणों के हाथ आए हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दरगाह क्षेत्र के सीओ लक्ष्मण राम भाकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि अजयसर गांव में 32 वर्षीय बबलू उर्फ बाबू ने उसकी मां 55 वर्षीय हंजा देवी की हत्या कर दी. आरोपी ने उसकी मां पर तब हमला किया, जब वह खाना खा रही थी. आरोपी ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से दो बार वार किए. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि वारदात के समय मृतका का पति और दो बेटे मजदूरी पर गए थे. आरोपी की छोटी बेटी घर पर ही मौजूद थी.
मां को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी छोटी बहन की भी जान लेने की मंशा से उसकी ओर लपका. लेकिन छोटी बहन ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस दौरान पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ लिया. सीओ दरगाह लक्ष्मण राम भाकर ने बताया कि मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम ने जांच की है. टीम ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर रिजनों को सुपर्द कर दिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा गंज थाने में दर्ज करवाया है. प्रारंभिक तौर पर मामला पुश्तैनी जमीन के विवाद को लेकर था. जिसके चलते हत्या को अंजाम दिया गया है.