झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेटे ने पिता की टांगी से काटकर की हत्या, फिर शव की करने लगा पहरेदारी - Son killed his father in Gumla - SON KILLED HIS FATHER IN GUMLA

Son Killed Father in Gumla. गुमला में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की टांगी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने शव को कमरे में बंद कर दिया और खुद बाहर आकर पहरेदारी करने लगा.

son-killed-his-father-in-gumla
घर के बाहर खड़े परिजन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 10:18 AM IST

Updated : Sep 11, 2024, 10:54 AM IST

गुमला: जिले के सदर थाना क्षेत्र के फसिया पंचायत के ढोढरीटोली में एक कलयुगी पुत्र जगदीश प्रधान ने अपने पिता चंदरू प्रधान उर्फ भोक्ता (65) की टांगी से काटकर हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार देर शाम की है. पिता की हत्या करने के बाद बेटे ने शव को कमरे में बंद कर दिया और खुद टांगी लेकर दरवाजे के पास खड़ा हो गया. वह किसी को शव निकालने भी नहीं दे रहा था. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मुश्किल के बाद शव को कब्जे में ले सकी. इसके साथ ही हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.

बेटे ने की पिता की हत्या (ETV BHARAT)

मृतक की बेटी मैनी देवी ने बताया कि उसका भाई शराबी है. तीन-चार दिनों से उनकी पिता की तबियत खराब थी, जिसे डॉक्टर को दिखाने के लिए उसका भाई सदर अस्पताल गुमला ले गया था. डॉक्टर से दिखाने के बाद उनके लिए फल लेकर लाया और पिता को खिलाने लगा. इसी बीच अचानक उसने टांगी से हमला कर उनकी हत्या कर दी.

मृतक के घर के बाहर खड़े ग्रामीण (ETV BHARAT)

मैनी देवी ने बताया कि पिता की हत्या के बाद वह घर के कुत्ते को भी टांगी की बेंत से मार रहा था. जिसकी आवाज सुनकर वे अंदर गयी तो देखा कि उनके पिता की हत्या कर दी है और कुत्ते की पिटाई कर रहा है. मृतक की बेटी यह सब देखकर बाहर आई और स्थानीय लोगों से मदद के लिए गुहार लगाने लगी.

सूचना पर थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे और दरवाजा को खेालने लगे. इस दौरान आरोपी ने अंदर से भी दरवाजा बंद कर दिया था. जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा दरवाजा तोड़ दिया गया. जहां देखा कि आरोपी हाथ में टांगी लेकर खड़ा है और जो भी अंदर घुसने का प्रयास कर रहा है. उसपर टांगी से हमला करने लगा. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें:तालाब के पास मिला चार युवकों का शव, हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें:हनीट्रैप ब्लाइंड मर्डर केस से उठा पर्दा, 8 गिरफ्तार

Last Updated : Sep 11, 2024, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details