सरगुजा: सीतापुर के परपटिया गांव में एक बुजुर्ग पिता अपने बेटे की तलाश में दर दर की ठोकरें खा रहा है. दरअसल बुजुर्ग पिता का बेटा अपने ससुराल में घरजमाई बनकर दरिमा में रहता था. परिजनों के मुताबिक एक दिन लापता दामाद को ससुराल वालों ने घर में जमकर पीटा. ससुराल वालों ने लापता लाला यादव को कई दिनों तक खाना पानी नहीं दिया. पीड़ित ने ये बातें अपने घर वालों को भी बताई थी. ससुराल में जब उसका रहना मुश्किल हो गया तो वो अपने पिता के घर लौट आया.
सरगुजा में ससुराल से गायब हुआ घरजमाई,पिता ने जताई हत्या की आशंका
सरगुजा के दरिमा इलाके एक लाचार पिता पिछले कई दिनों से अपने लापता बेटे की तलाश कर रहा है. पिता को शक है कि उसके बेटे की हत्या उसके ही ससुरालवालों ने कर दी है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 3, 2024, 9:34 PM IST
कहां है लापता लाला यादव: पिता का कहना है कि उसके बेटे के गायब होने के पीछे उसके ससुराल वालों का हाथ है. फरियादी पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने उसके बेटे को जान से मारने की भी धमकी दी थी. जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से ही लाला अपने घर से लापता हो गया. घरवालों ने पहले तो अपने स्तर पर लापता युवक की तलाश की फिर पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने भी युवक की तलाश शुरु की लेकिन उसे भी कोई सफलता नहीं मिली.
पुलिस की लापरवाही आई सामने: दरिमा गांव में जहां लाला यादव का ससुराल है वहां के लोगों ने भी लापता युवक की हत्या की आशंका जताई है. मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. फरियादी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस को चाहिए था कि वो ससुरालवालों से जांच में सख्ती बरते और लाला यादव की जानकारी जुटाए. पुलिस ने इतने दिन बात जाने के बाद भी नहीं कुछ पताया लगाया नहीं ससुराल वालों से सख्ती से पूछताछ ही की.