ETV Bharat / state

बैकुंठपुर जिला अस्पताल में एक्स रे के लिए मरीजों को खर्च करने पड़ रहे ज्यादा पैसे - BAIKUNTHPUR DISTRICT HOSPITAL

बैकुंठपुर जिला अस्पताल में सामान्य और डिजिटल एक्स रे का रेट बढ़ा दिया गया है.

BAIKUNTHPUR DISTRICT HOSPITAL
बैकुंठपुर जिला अस्पताल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 12:17 PM IST

बैकुंठपुर: जिला अस्पताल में इन दिनों एक्स रे कराना काफी महंगा पड़ रहा है. पहले जिस एक्स रे के लिए 50 से 100 रुपये देने पड़ते थे अब उसके लिए 150 से 300 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.

जिला अस्पताल में एक्स रे हुआ महंगा: बैकुंठपुर जिला अस्पताल में आए दिन एक्सीडेंट या हड्डी के चोट के केस के चलते एक्स-रे कराने मरीज पहुंचते है. इन मरीजों को सामान्य एक्स रे का 50 रुपये और डिजिटल एक्स रे कराने का 100 रुपये की रसीद कटवानी पड़ती थी लेकिन अब मरीजों की जेब पर बोझ बढ़ गया है. अब सामान्य एक्से का 150 रुपये और डिजिटल एक्स रे का 300 रुपये देना पड़ रहा है.

बैकुंठपुर जिला अस्पताल सीएमएचओ (ETV Bharat Chhattisgarh)

जिला अस्पताल और प्राइवेट में एक्स रे कराने में नहीं ज्यादा अंतर: जिला अस्पताल में सामान्य एक्स-रे 300 रुपए और डिजिटल एक्स-रे 450 रुपए में होता है. यानी जिला अस्पताल और प्राइवेट में कराए गए एक्स-रे में केवल 150 रुपए का अंतर है. ऊपर से 150 रुपए बचाने के लिए पहले पर्ची कटाने के लिए लाइन में लगकर घंटो समय की बर्बादी होती है. इसके बाद एक्स-रे कक्ष के बाहर लाइन लगानी पड़ती है. सुविधाओं के नाम पर मरीजों से कहा जाता है कि वे आयुष्मान कार्ड का उपयोग करें. वहीं 59 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों के लिए शुल्क कम है.

सीएमएचओ ने जीवन दीप समिति से बात करने का दिया आश्वासन: एक्स रे का रेट बढ़ाने के मामले में बैकुंठपुर जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ प्रशांत सिंह का कहना है कि अस्पताल में आयुष्मान से निशुल्क एक्स रे किया जा रहा है. 60 साल से ऊपर की आयु वर्ग वाले और स्कूली बच्चों का फ्री में एक्स रे किया जा रहा है. अस्पताल में एक्स-रे शुल्क 300 रुपए लिया जा रहा है इसके लिए जीवन दीप समिति से बात की जा रही है.

सीएमएचओ ने कहा कि प्राइवेट में 400 से 450 रुपए डिजिटल एक्स-रे के लगते हैं उससे तुलना की जाए तो अस्पताल में कम पैसे लिए जा रहे हैं. एक बार और जीवन दीप समिति से बात कर 50 रुपये और कम करने की कोशिश की जाएगी.

कोरिया के बैकुंठपुर में चतुर्थ श्रेणी के अभ्यर्थियों ने शुरु की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
कोरिया जिला अस्पताल में हमर लैब का काम अटका, प्राइवेट लैब में मरीज करा रहे टेस्ट
लाखों का ऑक्सीजन प्लांट पड़ा बेकार, नया जिला अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी

बैकुंठपुर: जिला अस्पताल में इन दिनों एक्स रे कराना काफी महंगा पड़ रहा है. पहले जिस एक्स रे के लिए 50 से 100 रुपये देने पड़ते थे अब उसके लिए 150 से 300 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.

जिला अस्पताल में एक्स रे हुआ महंगा: बैकुंठपुर जिला अस्पताल में आए दिन एक्सीडेंट या हड्डी के चोट के केस के चलते एक्स-रे कराने मरीज पहुंचते है. इन मरीजों को सामान्य एक्स रे का 50 रुपये और डिजिटल एक्स रे कराने का 100 रुपये की रसीद कटवानी पड़ती थी लेकिन अब मरीजों की जेब पर बोझ बढ़ गया है. अब सामान्य एक्से का 150 रुपये और डिजिटल एक्स रे का 300 रुपये देना पड़ रहा है.

बैकुंठपुर जिला अस्पताल सीएमएचओ (ETV Bharat Chhattisgarh)

जिला अस्पताल और प्राइवेट में एक्स रे कराने में नहीं ज्यादा अंतर: जिला अस्पताल में सामान्य एक्स-रे 300 रुपए और डिजिटल एक्स-रे 450 रुपए में होता है. यानी जिला अस्पताल और प्राइवेट में कराए गए एक्स-रे में केवल 150 रुपए का अंतर है. ऊपर से 150 रुपए बचाने के लिए पहले पर्ची कटाने के लिए लाइन में लगकर घंटो समय की बर्बादी होती है. इसके बाद एक्स-रे कक्ष के बाहर लाइन लगानी पड़ती है. सुविधाओं के नाम पर मरीजों से कहा जाता है कि वे आयुष्मान कार्ड का उपयोग करें. वहीं 59 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों के लिए शुल्क कम है.

सीएमएचओ ने जीवन दीप समिति से बात करने का दिया आश्वासन: एक्स रे का रेट बढ़ाने के मामले में बैकुंठपुर जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ प्रशांत सिंह का कहना है कि अस्पताल में आयुष्मान से निशुल्क एक्स रे किया जा रहा है. 60 साल से ऊपर की आयु वर्ग वाले और स्कूली बच्चों का फ्री में एक्स रे किया जा रहा है. अस्पताल में एक्स-रे शुल्क 300 रुपए लिया जा रहा है इसके लिए जीवन दीप समिति से बात की जा रही है.

सीएमएचओ ने कहा कि प्राइवेट में 400 से 450 रुपए डिजिटल एक्स-रे के लगते हैं उससे तुलना की जाए तो अस्पताल में कम पैसे लिए जा रहे हैं. एक बार और जीवन दीप समिति से बात कर 50 रुपये और कम करने की कोशिश की जाएगी.

कोरिया के बैकुंठपुर में चतुर्थ श्रेणी के अभ्यर्थियों ने शुरु की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
कोरिया जिला अस्पताल में हमर लैब का काम अटका, प्राइवेट लैब में मरीज करा रहे टेस्ट
लाखों का ऑक्सीजन प्लांट पड़ा बेकार, नया जिला अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी
Last Updated : Nov 14, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.