छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में ससुर को गोली मारने वाला दामाद अरेस्ट, साथी पहले ही हो चुका है अंदर - Bhilai Firing Case - BHILAI FIRING CASE

भिलाई में ससुर पर फायरिंग करने वाले शख्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.आरोपी पकड़े जाने के डर से फॉर्म हाउस में छिपा था.

Bhilai Firing Case
भिलाई में ससुर को गोली मारने वाला दामाद अरेस्ट (Etv Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 7:47 PM IST

ससुर को गोली मारने वाला दामाद अरेस्ट (Etv Bharat Chhattisgarh)

भिलाई :सुपेला में ससुर पर फायरिंग करके फरार हुए दामाद को पुलिस ने मुरमुंदा गांव के फार्म हाउस से दबोचा है.बताया जा रहा कि आरोपी दामाद की पत्नी अपने मायके आकर रह रही थी.इसी दौरान दामाद अपने ससुराल आकर विवाद कर रहा था.जब ससुर ने दामाद को विवाद करने से रोका तो आरोपी ने पिस्टल से फायरिंग कर दी.इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया.लेकिन उसका साथी पकड़ा गया.

डॉक्टरों ने निकाला बुलेट (Etv Bharat Chhattisgarh)

शराबी दामाद ने मारी गोली : पुलिस के मुताबिक 25 अप्रैल की शाम 7 बजे सूचना मिली थी कि ओमप्रकाश नाम के शख्स को उसके दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर गोली मारी है. जिसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने स्पर्श अस्पताल पहुंचकर ओमप्रकाश का बयान दर्ज किया. ओमप्रकाश ने बताया कि उसका दामाद चन्द्रभूषण सिंह शराबी है.जो अक्सर अपनी पत्नी से लड़ता था. जिससे परेशान होकर उसकी बेटी अपने मायके आ गई.इससे नाराज होकर चंद्रभूषण सिंह अपने साथी रौशन निषाद के साथ घर पर आया और फायरिंग कर दी.

शरीर में धंसी हुई थी गोली (Etv Bharat Chhattisgarh)

ससुर को गोली मारने वाला दामाद हुआ था फरार : फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गया.जबकि इस मामले के आरोपी रोशन निषाद को 26 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मुख्य आरोपी चन्द्रभूषण सिंह पिस्टल लेकर फरार हो गया था. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चन्द्रभूषण सिंह मुरमुंदा स्थित फार्म हाउस में छिपा है. सूचना मिलते ही सुपेला टीआई राजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनीं और घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ा गया.

''आरोपी ने अपने ससुर को पिस्टल से गोली मारना स्वीकारा है. पिस्टल को प्रियदशिर्नी परिसर सुपेला रेलवे लाइन के पास छिपाकर रखना बताया,जहां से हथियार बरामद कर लिया गया.'' सुखनंदन राठौर,एएसपी सिटी

आपको बता दें कि इस मामले में वक्त रहते ओमप्रकाश को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया.जिससे उनकी जान बच गई. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है.

दंतेवाड़ा में एक्सिडेंटल फायरिंग, एक जवान की मौत, दूसरे को किया एयरलिफ्ट - DANTEWADA Accidental Firing
दुर्ग में दामाद बना दरिंदा, आपसी रंजिश में ससुर को मार दी गोली - shot father in law in durg
एनकाउंटर में गोली लगने के बाद भी AK-47 से नक्सलियों पर गोलियों की बौछार करते रहे श्रीकांत, कहा-आतंक का करेंगे अंत - Bijapur encounter update story

ABOUT THE AUTHOR

...view details