बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में घरेलू विवाद को लेकर मां-बेटे ने की आत्महत्या की कोशिश, किशोर की मौत - Suicide In Saharsa - SUICIDE IN SAHARSA

Domestic Dispute In Saharsa: सहरसा में आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक परिवार के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ा की मां-बेटे ने जहर खा लिया. दोनों तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां बेटे की मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Domestic Dispute In Saharsa
सहरसा में आत्महत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 9:24 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिला के सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव में घरेलू विवाद मे मां और बेटे ने जहर खा लिया. हालांकि इस घटना में पुत्र पांडव कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. वही महिला का इलाज सहरसा के गांधीपथ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

घरेलू विवाद में बेटे ने खाया जहर:दरअसल घटना रविवार देर शाम की है. इस मामले में ग्रामीण कुछ भी कहना से बच रहे हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोरियारी निवासी पप्पू यादव और उनकी पत्नी के बीच आये दिन घरेलू विवाद होते रहते थे. जिससे गुस्साये गोरियारी गांव निवासी पप्पू यादव के पुत्र पांडव कुमार ने जहर खा लिया. उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे सिमरी बख्तियारपुर स्थित एक निजी क्लिनिक ले जाया गया.

बेटे के बाद मां ने की आत्महत्या की कोशिश: पांडव कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर मां ने भी जहर खा लिया. जिसके बाद उसकी भी तबियत बिगड़ने लगी. उसे भी सहरसा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. परिजनों ने मौत के बाद पप्पू यादव के पुत्र पांडव कुमार के शव को देर रात तकरीबन दो बजे के करीब घर के आगे आनन-फानन में जलाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

घटना के बाद घर के सदस्य फरार:घटना के बाद घर के अन्य सदस्य फरार है और घर सुनसान पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि पप्पू यादव वाहन चालक है. जिसका अपनी पत्नी के साथ लगातार झगड़ा होता रहता था और इसी से आक्रोशित मां-बेटा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, जिसमें बेटे की मौत हो गई और मां का गंभीर स्थिति में सहरसा के गांधीपथ स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. वहीं घटनास्थल पहुंचे सलखुआ थानाध्यक्ष ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर पुलिस ने शव के बारे में लोगों से जानकारी लेने की कोशिश किया तो लोगों ने दाह संस्कार होने की बात कही है. दाह संस्कार किये गए स्थल पर छानबीन की जा रही है.

"घटना सत्य है, जहर खाने से पांडव यादव नाम के किशोर की मौत हो गई है. वहीं उसकी मां को सहरसा स्थित निजी नर्सिंग में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है, पुलिस सभी पहलू की जांच कर रही है."-विशाल कुमार, थानाध्यक्ष

पढ़ें-Saharsa News: सहरसा में छात्र ने की आत्महत्या, कुछ देर पहले ही चोरी हुआ था मोबाइल

ABOUT THE AUTHOR

...view details