मथुरा:जिला पुलिस ने एक बक्से में मिले जले हुए शव का सोमवार को खुलासा किया. राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिचपुरी चौकी क्षेत्र के गांव आयेरा के समीप सड़क किनारे एक बक्से में लाश मिली थी. इस केस का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शव की पहचान 55 वर्षीय मोहनलाल शर्मा पुत्र आनंदमूर्ति निवासी अंतापाड़ा थाना कोतवाली के रूप में हुई.
बताया जा रहा है कि मोहनलाल शर्मा की हत्या उनके बेटे अजीत ने अपने तीन साथियों कृष्ण वर्मा, दीपक और लोकेश के साथ मिलकर की थी. अजीत होमोसेक्सुअल था और उसके संबंध कृष्ण वर्मा से थे. जब इस पूरे मामले की जानकारी मोहनलाल शर्मा को हुई थी, तो वह लगातार अजीत और कृष्णा के संबंधों का विरोध करता था. इसलिए अपने प्रेम संबंधों में बीच में पिता को कांटा बनता, देख अजीत ने अपने प्रेमी कृष्णा के साथ मिलकर योजना बनाई. अपने पिता को मौत के घाट उतारने के बाद एक बॉक्स में लाश को रखकर राया क्षेत्र में फेंक दिया. पिता की पहचान मिटाने के लिए उनके चेहरे और अन्य हिस्सों को जला दिया.
एसपी देहात ने जानकारी दी
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिचपुरी चौकी के अंतर्गत एक बक्से में एक अज्ञात शव जली हुई अवस्था में मिला था. जब इस हत्याकांड की गहराई से जांच की गई, तो यह बात सामने आई की इस घटना में जो मृत व्यक्ति का बेटा अजीत का संबंध कृष्ण से था. इसका अजीत के पिता विरोध करते थे. इसलिए अजीत ने अपने साथियों के साथ मिल कर पिता की हत्या कर दी.
इसके बाद शव को बक्से में रख कर बिचपुरी चौकी क्षेत्र में फेंक दिया. पहचान मिटाने के लिए शव के चेहरे को जला दिया. फिलहाल इस घटना में शामिल सभी चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.