करनाल: सनातन धर्म में अमावस्या का बहुत ही ज्यादा महत्व बताया गया है. अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद दान करने का भी बहुत ही ज्यादा महत्व बताया गया है. वहीं, अगर अमावस्या सोमवार को आती है तो उसका और भी ज्यादा महत्व बढ़ जाता है. सोमवार को आने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है. सोमवती अमावस्या 2024 वर्ष की पहली सोमवती अमावस्या है.
सोमवती अमावस्या को लेकर क्या है मान्यता?: शास्त्रों में बताया गया है कि महाभारत काल में महाभारत का युद्ध होने के बाद युद्ध मारे गए पांडवों के सगे संबंधियों की आत्मा की शांति के लिए श्री कृष्ण भगवान ने सोमवती अमावस्या के दिन उनको पवित्र नदी में स्नान करने बाद उनके पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठ करने की सलाह दी थी, लेकिन कई वर्षों तक सोमवती अमावस्या उस दौरान नहीं आई थी. मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन दान स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. वहीं, सोमवती अमावस्या के दिन अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए अनुष्ठान और पूजा पाठ करते हैं. सोमवती अमावस्या के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं कि सोमवती अमावस्या के स्नान दान करने का शुभ मुहूर्त का समय क्या है और पूजा का विधि विधान क्या है.
सोमवती अमावस्या शुभ मुहूर्त: पंडित रमेश शर्मा ने बताया कि सोमवती अमावस्या चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ रही है और वर्ष 2024 की पहली सोमवती अमावस्या है. सोमवती अमावस्या का सनातन धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवती अमावस्या 8 अप्रैल को सुबह 3:11 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका समापन 8 अप्रैल को रात के 11:50 बजे पर होगा. सनातन धर्म में प्रत्येक व्रत एवं त्योहार को उदया तिथि के साथ मनाया जाता है. इसलिए सोमवती अमावस्या को 8 अप्रैल के दिन मनाया जाएगा. अमावस्या के दिन स्नान दान करने के लिए शुभ मुहूर्त का समय सुबह 4:55 बजे से शुरू होकर सुबह 6:30 बजे तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त के समय किया गया स्नान और दान अक्षय फल की प्राप्ति के बराबर होता है.
सोमवती अमावस्या का महत्व: पंडित ने बताया कि सोमवती अमावस्या के दिन विधिवत रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन किसी पवित्र नदी या तालाब इत्यादि में स्नान करने के बाद दान करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है. सोमवती अमावस्या पितरों की आत्मा की शांति के लिए भी पूजा पाठ किए जाते हैं. शास्त्रों-वेदों में बताया गया है कि जिस भी इंसान के पितर उनसे रुष्ट हो जाते हैं, वह उनको प्रसन्न करने के लिए सोमवती अमावस्या के दिन उनके लिए पिंडदान पूजा पाठ इत्यादि कर सकते हैं. ऐसे करने से दे-पितृ प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी कृपा बनी रहती है. अपने पितरों की पूजा करते समय काले तिल का दान करें. काले तिल का दान करने से सभी प्रकार के बुरे ग्रहों का असर समाप्त हो जाता है. सोमवती अमावस्या के दिन चांदी दान करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है और पितृ प्रसन्न होते हैं, साथ ही परिवार पर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है.