Somvati Amavasya 2024:इस साल 2 सितंबर को सोमवती अमावस्या पड़ रही है. लोग इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच लोगों के मन में आता है कि सोमवती अमावस्या के दिन किन 108 चीजों का वे भोग लगाएं. यहां ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से सोमवती अमावस्या को लेकर विशेष जानकारी के साथ इसकी विशेषता को भी जानिए...
'18 साल बाद बन रहा ऐसा योग'
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि "इस बार सोमवती अमावस्या 2 सितंबर सोमवार के दिन पड़ रही है. भाद्रपद माह की आने वाली अमावस्या के दिन को सोमवती अमावस्या कहा कहा जाता है. इसे भाद्रपद अमावस्या भी कहते हैं. सोमवार को पड़ने वाली इस अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं. इस बार के सोमवती अमावस्या के दिन 18 साल बाद ऐसा शुभ संयोग बन रहा है. जो इस दिन को और भी बहुत विशेष बना रहा है."
सोमवती अमावस्या को बन रहे कई योग
ज्योतिष आचार्य ने बताया कि सोमवती अमावस्या 2 सितंबर को सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगी और 3 सितंबर को सुबह 7 बजकर 54 मिनट तक रहेगी. इसके अलावा इस दिन शिव योग और सिद्ध योग भी बन रहा है. इसके अलावा शिव महेश्वर पूजन योग का भी दिन है.
ऐसे करें पूजा, मिलेगा पूरा लाभ
आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि "इस बार सोमवती अमावस्या के लिए पूजा का शुभ मुहूर्त 7 बजे से लेकर 10 बजे तक है. इस दिन सभी विवाहित महिलाएं 6 बजे के बाद स्नान करके नारियल, सुपारी, बिस्किट या कोई फल प्रसाद स्वरूप कुल 108 की संख्या जमा कर उसे एक टोकनी में सजा लें. इसके बाद किसी वट वृक्ष के पेड़ के पास जाकर के 108 परिक्रमा करें. हर परिक्रमा में एक-एक फल या नारियल या सुपाड़ी जो भी वस्तु प्रसाद स्वरूप लिए हैं, वहां डालते जाएं. 108 परिक्रमा करने के बाद वहां पर हवन और आरती करें."