नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से दिल्ली वासियों को राहत तो जरूर मिली लेकिन ये बारिश आफत भी लेकर आई. दिल्ली के कई इलाकों में भारी जल भराव हो गया. पॉश इलाके हौज खास में भारी जल भराव हो गया. हौज खास SFS फ्लैट इलाके में बने दिल्ली नगर निगम के पार्क पूरे तरीके से गड्ढे में समा गए. पार्क में लगभग 20 से 30 फीट का गड्ढा हो गया. इसके बाद आसपास के इलाके में भारी जल भराव हो गया. जल भराव की शिकायत जब स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती से की गई तो तुरंत विधायक सोमनाथ भारतीय मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके का जायजा लिया.
मीडिया से बात करते हुए सोमनाथ भारती ने कहा कि ये बारिश एक प्राकृतिक आपदा है. 1936 के बाद इतनी बारिश का रिकार्ड टूटा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इतनी बारिश हुई है कि ड्रेनेज सिस्टम इस पानी को कंट्रोल नहीं कर सका. इसके चलते इलाके में जल भराव हो गया. मैं और हमारे तमाम विभाग के अधिकारी इलाके में जहां-जहां जल भराव की शिकायत आई वहां जाकर दौरा कर रहे हैं. जनता की परेशानियों को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं.