मेरठ:एसटीएफ ने गुरुवार को बागपत से यूपी पुलिस ऑनलाइन कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में पेपर हल कराने वाले गिरोह को पकड़ा है. गिरोह के सरगना सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ के एसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर गोरखधंधा चल रहा था. उन्होंने बताया कि उन्हें इनपुट मिला था. इसके बाद पूरी गंभीरता से इस विषय को लिया गया.
एसटीएफ एसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिये प्रश्न पत्र हल कराया जा रहा था. इसके बाद छापा मारकर गिरोह के सरगना समेत 12 सदस्यों को STF ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों में एक बिहार का भी रहने वाला है, जबकि इस गोरखधंधे को अंजाम देने का मास्टरमाइंड शामली का निवासी है. पकड़े गए आरोपियों में सरगना की पहचान रचित चौधरी निवासी ग्राम भाजू थाना बाबरी शामली के रूप में हुई है. इसके अलावा जो आरोपी पकड़े गए हैं, उनमें कर्मवीर निवासी बागपत शामिल है. यह साल्वर था. वहीं, दानवीर भी बागपत का रहने वाला है.
इनके अतिरिक्त सहयोगी के तौर पर पकड़े गए युवकों में एक युवक की पहचान रजनीश कुमार निवासी बेगुसराय के रूप में हुई है. वहीं, अश्वनी निवासी मुजफ्फरनगर (सहयोगी), अनिल कुमार निवासी आगरा (अभ्यर्थी), अक्षय तवर निवासी मुजफ्फरनगर (सहयोगी), अनिल कुमार निवासी आगरा (अभ्यर्थी), मनीष सरोहा निवासी बागपत (अभ्यर्थी), आलोक चौहान बागपत (अभ्यर्थी), धर्मेन्द्र निवासी मथुरा (अभ्यर्थी), लोकेश कुमार निवासी मथुरा (अभ्यर्थी) और आर्यदीप तोमर बागपत (अभ्यर्थी) भी पकड़े गए हैं. एसटीएफ द्वारा पकड़े गए गिरोह से 3 लैपटॉप, 2 कम्प्यूटर, डेस्क टॉप कम्प्यूटर, 8 मोबाइल फोन और 8 एडमिट कार्ड भी मिले हैं.