बीजापुर :तेलंगाना के पेनगुल नदी में आए बाढ़ के कारण मुठभेड़ के बाद वापस लौट रहे जवान फंस गए. ना तो उनके पास पीने के लिए साफ पानी था, ना ही राशन का सामान.इसलिए ग्रे हाउंड्स के जवान नदी के मुहाने में ही फंस गए. जवान लगातार चार दिनों तक दैनिक संसाधनों के बिना बीजापुर तेलंगाना की सीमा पर फंसे रहे.किसी तरह से जवानों ने इसकी जानकारी अफसरों तक पहुंचाई.जिसके बाद अफसरों ने हेलीकॉप्टर से जवानों का रेस्क्यू किया.
पांच दिनों तक जंगल में रहे जवान :करीब पांच दिनों से जंगल में रह रहे जवानों का स्वास्थ्य काफी खराब हो चुका था. इसलिए हेलीकॉप्टर लैंड होने के बाद जवानों को कंधों में लादकर बस तक पहुंचाया गया.जहां उन्हें त्वरित राहत दी गई.इसके बाद जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.जहां सभी जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण जारी है.