सीहोर. जिले के ग्राम लसूड़िया परिहार में रहने वाले सेना के जवान अनिल वर्मा (Anil Verma) का लेहलद्दाख में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. आज सोमवार को जवान का अंतिम संस्कार भारतीय सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया. अनिल वर्मा के निधन की खबर पाकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग उनके सीहोर स्थित गांव अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. सेना के अधिकारियों, नागरिकों व परिजनों ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
गांव से पहले सैनिक थे अनिल
ग्राम के सरपंच रिंकू राजपूत ने बताया कि मूल रूप से लसूड़िया परिहार में रहने वाले अनिल वर्मा भारतीय सेना (Indian army) में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनके परिवारजनों और प्रशासन को जैसे ही उनके निधन की खबर मिली, गांव में मातम छा गया. बताया गया कि 45 वर्षीय अनिल वर्मा लेह लद्दाख में सूबेदार के पद पर सेवाएं दे रहे थे. उनके दो बच्चे हैं, जिसमें 18 साल का बेटा और 14 साल की बेटी है. अनिल वर्मा 25 साल से सेना में अपनी सेवा दे रहे थे और वह गांव के पहले सैनिक थे जो सेना की सेवा में चयनित हुए थे.