उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैनिक का पार्थिव शरीर पहुंचा घर; राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, सभी की आंखें हुई नम - असम में तैनात सैनिक

फायरिंग में गोली लगने से घायल हुए कासगंज के सैनिक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, शनिवार को सैनिक के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ कासंगज में उनके पैतृक गांव नौरथा लाया गया. जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 9:19 PM IST

कासगंज : कासगंज के रहने वाले और असम में तैनात सैनिक की विगत दिनों हुई फायरिंग में घायल होने के उपरांत इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद शनिवार को सैनिक का पार्थिव शरीर कासगंज लाया गया. जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें, कासगंज जिले की सदर तहसील क्षेत्र के गांव नौरथा के रहने वाले रमेश चंद्र यादव असम राइफल बटालियन में जूनियर कमीशन अधिकारी के पद पर मणिपुर में तैनात थे. बीती 24 जनवरी को उनके ही कैंप पर एक संत्री ने जवानों पर फायरिंग कर दी थी. जिसमें रमेश चंद्र और अन्य पांच जवान घायल हो गए थे. सभी घायल जवानों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, गुरुवार को इलाज के दौरान कासगंज के सैनिक रमेश चंद्र ने दम तोड़ दिया. इसके बाद शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को सैनिकों की एक टुकड़ी मणिपुर से कासगंज में उनके गांव नौरथा लेकर पहुंची. जैसे ही शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर गांव नौरथा में पहुंचा तो परिवारीजन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े.

आगरा आर्मी कैंप बेस के सूबेदार करतार सिंह के नेतृत्व में सेना की टुकड़ी शहीद का शव लेकर कासगंज के नौरथा गांव पहुंची और गार्ड ऑफ ऑनर देकर पूरे सैन्य सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार किया. इसके साथ ही शहीद सैनिक के बेटे को आगरा आर्मी कैंप बेस के सूबेदार करतार सिंह ने तिरंगा भेंट किया. बता दें कि मृतक सैनिक रमेश चंद्र के परिवार में पत्नी कुसमा देवी, दो बेटियां सुदीक्षा और भूमिका हैं जबिक एक नेटा नवनीत है.

यह भी पढ़ें : अंबाला से पैतृक गांव पहुंचा सैनिक का पार्थिव शरीर, रेलवे ट्रैक पर मिला था शव, जांच में जुटी एजेंसियां

यह भी पढ़ें : कन्नौज: एयरफोर्स सैनिक का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details