कासगंज : कासगंज के रहने वाले और असम में तैनात सैनिक की विगत दिनों हुई फायरिंग में घायल होने के उपरांत इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद शनिवार को सैनिक का पार्थिव शरीर कासगंज लाया गया. जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें, कासगंज जिले की सदर तहसील क्षेत्र के गांव नौरथा के रहने वाले रमेश चंद्र यादव असम राइफल बटालियन में जूनियर कमीशन अधिकारी के पद पर मणिपुर में तैनात थे. बीती 24 जनवरी को उनके ही कैंप पर एक संत्री ने जवानों पर फायरिंग कर दी थी. जिसमें रमेश चंद्र और अन्य पांच जवान घायल हो गए थे. सभी घायल जवानों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, गुरुवार को इलाज के दौरान कासगंज के सैनिक रमेश चंद्र ने दम तोड़ दिया. इसके बाद शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को सैनिकों की एक टुकड़ी मणिपुर से कासगंज में उनके गांव नौरथा लेकर पहुंची. जैसे ही शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर गांव नौरथा में पहुंचा तो परिवारीजन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े.