बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरित ऊर्जा का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में बड़ा कदम, रजौली में फुलवरिया जलाशय पर बनेगा 10 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट - SOLAR ENERGY - SOLAR ENERGY

10 MW floating solar power plant:कोयला और पेट्रोलियम जैसे पारंपरिक स्रोतों से जहां एक तरफ बिजली महंगी होती जा रही है वहीं इन स्रोतों से चलनेवाले उत्पादन संयंत्रों के कारण पर्वायवरण पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में हरित ऊर्जा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरे देश में तेजी से काम हो रहा है. नवादा जिले का रजौली भी हम सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली से रौशन होगा. पढ़िये पूरी खबर

बनेगा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट
बनेगा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 10:06 PM IST

पटनाः बढ़ती महंगाई के बीच महंगी बिजली दर आम लोगों की जेब पर बोझ बनती जा रही है. ऐसे में लोगों को सस्ती और स्वच्छ बिजली मिल सके इस लक्ष्य के साथ सौर ऊर्जा के उत्पादन को सरकार लगातार बढ़ावा दे रही है.हरित ऊर्जा के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बिहार में भी सोलर पावर प्लांट लगाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. इसी कड़ी में नवादा जिले के रजौली में भी 10 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर प्लाट बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है.

फुलवरिया जलाशय पर बनेगा सोलर प्लांटः जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने नवादा जिले के रजौली के फुलवरिया जलाशय पर 10 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने की जिम्मेदारी सूर्यम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी है.इस प्लांट के शुरू होने के बाद नवादा और इसके आसपास के लोगों को भी हरित और स्वच्छ ऊर्जा का लाभ मिल सकेगा.

12 महीनों के अंदर पूरी होगी परियोजनाःइस महात्वाकांक्षी सोलर प्लांट का निर्माण रेस्को मोड के अंतर्गत होगा. जिसके अनुसार संबंधित एजेंसी 12 महीने के अंदर इस परियोजना को पूरा करेगी. इस परियोजना से बिहार के अगले 25 सालों तक सिर्फ 3.87 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलती रहेगी.

"बिहार में सौर ऊर्जा की असीम संभावनाएं हैं, और हम इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे हैं. रजौली में यह फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट न सिर्फ स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देगा, बल्कि हमारे हरित भविष्य की नींव भी रखेगा."बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार सरकार

'सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अहम कदम':इस परियोजना को लेकर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी संजीव हंस काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि "इस परियोजना से न केवल बिजली उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जलाशयों का एक बेहतरीन उपयोग भी हो सकेगा. ये परियोजना बिहार में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में काफी अहम साबित होगी."

ये भी पढ़ेंःकितना स्वदेशी है सोलर पावर सेक्टर, क्या सचमुच भारत इतिहास रचेगा? - Solar Power Production

सोलर सेक्टर निवेश में हुई 42 फीसदी की बढ़ोतरी, एक दशक में सबसे अधिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details