बहरोड: कोटपुतली-बहरोड जिले के नीमराणा में ioc की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने के मामले में एसओजी को बड़े गिरोह का हाथ होने की आशंका है. एसओजी सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. इधर, एसआजी सुरंग की जेसीबी से खुदाई करवा रही है. खुदाई के दौरान सीसीटीवी कैमरे की केबल, बिजली के तार और अन्य उपकरण निकलकर सामने आ रहे हैं. एसओजी ने सुरंग में निकला सारा माल जब्त कर लिया. जांच अधिकारी भी तस्करों द्वारा इस प्रकार ऑयल चोरी का जाल बिछा देख दंग हैं.
एसओजी के पुलिस उपाधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि इंडियन आयल कारपोरेशन की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी के मामले में तीन दिन से जांच की जा रही है. किराए के भूखंड से क्रूड ऑयल पाइप लाइन तक बिछी सुरंग को खोदा जा रहा है. इसके अंदर से तेल चोरी करने वाली पाइप लाइन, सीसीटीवी कैमरे की वायर और लाइट सहित अन्य सामान खुदाई में निकल रहा है.